साहिबगंज के टॉकीज़ फील्ड में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ आज से प्रारम्भ Sahibganj News Mar 8, 2022 Edit Sahibganj News : अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में 7 से 10 मार्च तक शहर के रेलवे जनरल इंस्टिट्यूट परिसर में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ संस्कार महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। प्रथम दिन सोमवार की सुबह 821 माता - बहनों ने यज्ञ स्थल से विराट कलश शोभायात्रा निकाली। गायत्री परिवार के मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी विश्वजीत प्रसाद ने बताया कि कलश यात्रा, स्टेशन, साहिबगंज महाविद्यालय होते हुए स्थानीय चौधरी कॉलोनी स्थित गायत्री शक्तिपीठ पहुंची,जहां वैदिक रीती से कलश का पूजन व श्रद्धालुओं के दर्शन के बाद कलश यात्रा पटेल चौक, बाटा मोड़, गोपाल पुल चौक से वापस जे. एन. राय रोड होते हुए रेलवे टॉकीज फील्ड यज्ञ स्थल पहुंची। कलश शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां भी शामिल थी।महायज्ञ के लिए शांतिकुंज हरिद्वार से पाँच विद्वानजनों की टोली भी आई है, जो आज से अगले तीन दिनों तक 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न कराएंगे। साथ ही सभी प्रकार के संस्कार, मुंडन, दीक्षा, यग्योपवित भी आज से निःशुल्क कराए जा रहे हैं। हरिद्वार से पधारे संतों की टोली द्वारा भजन - कीर्तन तथा प्रवचन किया जा रहा है।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "साहिबगंज के टॉकीज़ फील्ड में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ आज से प्रारम्भ"
Post a Comment