साहिबगंज में किसी भी कीमत पर हवाई अड्डा का निर्माण होने नहीं देंगे : JMM विधायक लोबिन हेम्ब्रम Sahibganj News Mar 31, 2022 Edit Sahibganj News : साहिबगंज बोरियो प्रखंड क्षेत्र के सिमलजोरी फुटबॉल मैदान में बांझी के पीर दरगाह के पास प्रस्तावित हवाईअड्डा बनाने के विरोध में सिमलजोरी ग्राम प्रधान रंजीत टुडू की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बोरियो विधानसभा के झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक लोबिन हेम्ब्रम प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने बैठक में उपस्थित सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी समाज विभिन्न तरह से विस्थापित हो रहे हैं।कहीं डैम बनाने के नाम पर तो कहीं खनन के नाम पर, कहीं हवाईअड्डा के निर्माण के नाम पर तो कहीं फैक्ट्री निर्माण के नाम पर। सरकार हमेशा आदिवासियों को ही ठगने का काम करती है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज शुरू से ही प्राकृति के रक्षक एवं पूजक रहे हैं।वे हमेशा जल, जंगल और जमीन की रक्षा करते आए हैं, इसीलिये बांझी पीर स्थान के समीप प्रस्तावित हवाईअड्डा का हम पुरजोर विरोध करते हैं। विधायक ने कहा कि आदिवासी समाज जमीन के बिना नहीं रह सकते हैं।अगर आदिवासियों का विस्थापन बंद नहीं किया गया तो आदिवासी समाज विलुप्त हो जाएगा। आदिवासियों की संपत्ति जल, जंगल और जमीन होती है और इसे बर्बाद होने नही दिया जाएगा। बैठक में आसपास के 18 गांवों के लोग शामिल हुए।सभी ने एकमत से प्रस्तावित हवाईअड्डे का विरोध करते हुए केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा मुर्दाबाद के नारे लगाए। मौके पर बैठक में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सामु बास्की, ताला हेम्ब्रम, दलीप मुर्मू, सिमलजोरी ग्राम प्रधान रंजीत टुडू, तेतरिया के ग्राम प्रधान जीतन टुडू, आसनबोना के ग्राम प्रधान बेसरा, सिंहली के ग्राम प्रधान संख्य मुर्मू, गवाईभीठा के ग्राम प्रधान रिंचु हेम्ब्रम, पहाड़पुर के ग्राम प्रधान चार्लेश मुर्मू सहित दर्जनों ग्राम प्रधान और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "साहिबगंज में किसी भी कीमत पर हवाई अड्डा का निर्माण होने नहीं देंगे : JMM विधायक लोबिन हेम्ब्रम"
Post a Comment