जिला बैडमिंटन सचिव ने पूर्व सचिव पर लगाया मनमानी का आरोप : कहा, 'सचिव वे नहीं मैं हूँ' Sahibganj News Mar 2, 2022 Edit Sahibganj News : साहिबगंज जिला बैडमिंटन संघ के वर्तमान सचिव दीपक कुमार मिश्रा ने भूतपूर्व सचिव जयकिशन शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि विगत कुछ समय से साहिबगंज जिला बैडमिंटन संघ के सचिव के रूप में जयकिशन शर्मा द्वारा खुद को संघ का सचिव घोषित किया जा रहा है।यहां तक कि जिला प्रशासन, मीडिया बंधुओं तथा खिलाड़ियों को गुमराह करते हुए उनके द्वारा जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता भी आयोजित कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि सचिव के रूप में उनका कार्यकाल समाप्त हो जाने के पश्चात दिनांक 5/9/20 को लोकतांत्रिक पध्दति से नए सचिव के रूप में मेरा चयन किया गया है।ये सारी बातें साहिबगंज बैडमिंटन संघ की कार्यवाही पंजी में दर्ज है, जिसमें संबंधित पदाधिकारियों, अध्यक्ष एवं खिलाड़ियों के हस्ताक्षर हैं। उन्होंने कहा कि कई बार शर्मा को इस ढंग का अनुचित कार्य नहीं करने की चेतावनी भी दी गई,फिर भी शर्मा द्वारा समाचार पत्रों और सोशल मीडिया पर अपने आप को सचिव घोषितकिया जाता रहा है, जो सरासर गलत और अनैतिक है, इससे संघ की बदनामी हो रही है। उन्होंने कहा कि उनको अंतिम बार समझाने के उपरांत भी वे नहीं समझे।अंत में इनसब बातों की लिखित जानकारी झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव के. प्रभाकर राव को ईमेल द्वारा भेज दी गई है। दीपक मिश्रा ने एक विज्ञप्ति जारी कर खेल से जुड़े तमाम पदाधिकारियों व खिलाड़ियों से अनुरोध किया है कि ऐसे भ्रामक तथ्यों से परहेज करें और सावधान रहें।वहीं साहिबगंज जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रमंडल पदाधिकारी डॉक्टर रणजीत सिंह ने बताया कि चाँद - भैरव इनडोर स्टेडियम में आगामी 3 मार्च से 5 मार्च तक आयोजित होने वाली जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई है, जहां इस मामले पर विचार किया जाएगा और भूतपूर्व सचिव पर कार्रवाई की जा सकती है।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "जिला बैडमिंटन सचिव ने पूर्व सचिव पर लगाया मनमानी का आरोप : कहा, 'सचिव वे नहीं मैं हूँ'"
Post a Comment