बारातियों पर चाकू से हमला करने के मामले में 26 दिनों बाद बोरियो पुलिस ने दर्ज किया केस Sahibganj News Mar 26, 2022 Edit Sahibganj News : साहिबगंज बोरियो थाना पुलिस ने बारातियों पर चाकू से हमला करने के मामले में करीब 26 दिनों के बाद केस दर्ज कर लिया है। गोड्डा जिले के पुलिस द्वारा भेजे गए घायल के बयान पर गड़गांवा के तीन अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी जगन्नाथ पान ने बताया कि बीते 23 फरवरी की देर शाम बोरियो थाना क्षेत्र के गड़गांवा गांव में ललमटिया (गोड्डा) थाना के डकैता गांव के अमित किस्कू की शादी में आए बारातियों के साथ कुछ लोगों ने नाच-गान के क्रम में बहस हो जाने पर चाकू मार कर घायल कर दिया था।इस घटना में डकैता के राजेश मुर्मू , रंजीत मुर्मू, निर्मल टुडू एवं जयचंद मरांड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सभी घायलों का बोरियो सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया था।घायल रंजीत मुर्मू ने इलाज कराकर गोड्डा जिला पुलिस को घटना के सिलसिले में अपना फर्द बयान दिया।उसी बयान पर अब केस दर्ज हुआ है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चला रही है। Related:कर्मचारी भवन में शराबियों - जुआरियों की रातें होती है रंगीन : DC महोदय आप ही संज्ञान लीजिए कर्मचारी भवन कामॉडल कॉलेज राजमहल ने रचा इतिहास, सौर ऊर्जा से संचालित पहला संस्थान बनाडीसी ने किया जनता दरबार का आयोजन, कई मामलों का हुआ 'ऑन द स्पॉट' निराकरण Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले Related Newsबांझी के बरमसिया गांव में 100% लोगों का हुआ टीकाकरणबोरियो प्रखंड के मंसुर टोला में सड़क की स्थिति जर्जर, प्रतिनिधि अनजानसामुदायिक अस्पताल में 13 बेड का आधुनिक उपकरणों से लैस आईसीयू वार्ड का हुआ उद्घाटनसाहिबगंज सिविल सर्जन ने स्क्रीनिंग ऑफ़ कैंसर क्रिवीक्स हेतु कैंप का किया आयोजनइस बार भी सावन में नहीं लगेगा शिवगादी मेला, होगा व्यापारियों को नुकसानराजमहल विधायक ने फिर उठाया गंगा कटाव का मामला, CM को लिखा पत्रसाहिबगंज के बरहेट के लबरी स्वास्थ्य उप केंद्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजनSahibganj College के NSS Volunteers ने किया 5 Unit रक्तदान
0 Response to "बारातियों पर चाकू से हमला करने के मामले में 26 दिनों बाद बोरियो पुलिस ने दर्ज किया केस"
Post a Comment