बोरियो में जलसा की तैयारी जोरों पर : सांसद - विधायक को सौंपा गया आमंत्रण पत्र Sahibganj News Mar 18, 2022 Edit Sahibganj News : फातेमतुज जोहरा लिल बनात बोरियो की ओर से आगामी दिनांक 20 व 21 मार्च को एक जलसा का आयोजन नुरूल होदा मैदान में किया जाएगा। इस निमित्त जलसा के मुख्य अतिथि राजमहल सांसद विजय कुमार हांसदा, बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम के साथ - साथ विशिष्ट अतिथि राजमहल चेयरमेन केताबुद्दीऩ शेख, झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष शाहजहां अंसारी को जलसा में शामिल होने के लिए अामंत्रण पत्र दिया गया।बोरियो बनात के सचिव रिजवान अंसारी ने बताया कि सभी मुख्य अतिथियो ने जलसा मे शामिल होने का आशवासन दिया है और उम्मीद जताया की वासीन्दगाने बोरियो के भरपुर सहयोग से जलसा अपने मकसद मे काबयाब होगा। इस मैके पर जलसा कमिटि के अध्यक्ष शकिल अहमद, कोषाध्यक्ष शरीफ अंसारी और बनात के सदस्य गफ्फार अंसारी शामिल थे। Related:सुबोध झा की कविता :"राम शिव का, रावण शिव का"SBG न्यूज के पाठकों को महाशिवरात्रि की अनंत शुभकामनाएंमॉडल कॉलेज राजमहल ने रचा इतिहास, सौर ऊर्जा से संचालित पहला संस्थान बना Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले Related Newsसड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा के तहत जागरूकता अभियान आजझारखंड को जल्द मिलेगी ये 10 नयी सड़कें, स्टेट हाइवे अथॉरिटी ऑफ झारखंड कर रहा है इन सड़कों का निर्माणसाहिबगंज - राजमहल NH 80 मुख्य सड़क जर्जरमिर्ज़ाचौकी से पीरपैंती सड़क मरम्मती कार्य शुरू: क्षेत्रवासी में खुशी का माहौलसाहिबगंज कॉलेज में कल से होगा ऑनलाइन इंटर का एडमिशन, यहाँ देखे करने का तरीकानियमों को नजरअंदाज कर बन रही है शिवगादी डहुआजोर सड़कनियमों का अनुपालन न करने वाले क्रशर प्लांट को किया जाएगा बंद : उपायुक्तसाहिबगंज : टेम्पू व बाइक के आमने - सामने से भिड़ंत कई सवारी घायल
0 Response to "बोरियो में जलसा की तैयारी जोरों पर : सांसद - विधायक को सौंपा गया आमंत्रण पत्र"
Post a Comment