रोटी - कपड़ा और मकान से भी अधिक आवश्यकता आज शूद्ध वायु एवं जल की है : अमन कुमार Sahibganj News Mar 21, 2022 Edit आज विश्व वानिकी दिवस पर साहिबगंज महाविद्यालय के भूगोल विभाग में एक दिवसीय विचार - गोष्ठी का आयोजन एनएसएस के नोडल अधिकारी डॉक्टर रणजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में अयोजित की गई।मौके पर उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में आधुनिक प्रगति एवं अंधाधुंध औद्योगिकीकरण के कारण बड़े पैमाने पर वृक्षों एवं वनों की कटाई की जा रही है, जो निश्चित तौर पर आने वाले भविष्य के लिए खतरे का सूचक है, इसीलिए हमें पर्यावरण को बचाने की आवश्यकता है।हमें अपने जन्म दिवस या विवाह के सालगिरह आदि पर आवश्यक रूप से वृक्षारोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है कि हम अधिक से अधिक संख्या में जंगल को बचाएं, वृक्षारोपण करें तथा उसका संरक्षण भी करें।उन्होंने बताया कि एनएसएस के माध्यम से छात्र - छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण करने के लिए हमेशा जागरूक किया जाता है। एनएसएस तथा जिला वन प्रमंडल के सहयोग से साहिबगंज के गंगा तट एवं महाविद्यालय कैंपस में सैकड़ों की संख्या में पेड़ लगाए गए हैं, जो पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं।कार्यक्रम में सक्रिय एनएसएस स्वयंसेवक अमन कुमार होली ने बताया कि मनुष्य की मूलभूत आवश्यकताओं में रोटी, कपड़ा और मकान है, परंतु रोटी, कपड़ा और मकान से भी अधिक आवश्यकता आज शुद्ध वायु एवं शुद्ध पानी की है,और यह तभी पूरी हो सकती है जब वन एवं जंगल धरती पर मौजूद रहेंगे, लेकिन आज आधुनिकता के युग में हम सभी प्राकृतिक संसाधनों जिसमें वन, जल एवं जंगल का अंधाधुंध दोहन कर रहे हैं, जिससे पर्यावरण पारिस्थितिकी असंतुलन का संकट पैदा हो गया है, जो आने वाले भविष्य के लिए खतरे का सूचक है। इसके लिए हमें पर्यावरण संरक्षण पर विशेष तौर पर ध्यान देना होगा एवं नैतिक जिम्मेदारियों का पालन करना होगा। इस दौरान श्रेया कुमारी ने बताया कि प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में पांच पेड़ अवश्य लगाने चाहिए। पेड़ ऑक्सीजन के साथ - साथ जल भी लाते हैं।जहां जंगल होता है, वहां पानी की उपलब्धता भी काफी होती है। कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण करने के लिए संकल्प भी लिया गया। इस दौरान कार्यक्रम में दर्जनों की संख्या में छात्र - छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिसमें लता कुमारी, श्रेया कुमारी, करीना कुमारी एवं अमन कुमार होली सहित अन्य मौजूद थे।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "रोटी - कपड़ा और मकान से भी अधिक आवश्यकता आज शूद्ध वायु एवं जल की है : अमन कुमार"
Post a Comment