Day Night Cricket दूसरा दिन : रोमांचक मुकाबले में रॉयल स्टार 11 ने सनराइजर को हराया
Sahibganj News : राजेश्वरी सिनेमा हॉल परिसर में स्वामी विवेकानंद क्लब द्वारा आयोजित डे - नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन पहले मैच में स्टार गोल्ड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 08 विकेट के नुकसान पर 57 रन बनाए, वहीं अमृत क्लब के खिलाड़ी 10 ओवरों में 08 विकेट खोकर 41 रन ही बना सके।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "Day Night Cricket दूसरा दिन : रोमांचक मुकाबले में रॉयल स्टार 11 ने सनराइजर को हराया"
Post a Comment