अब साइबर फ्रॉड को रोकने की कवायद तेज करेगा डाट : साइबर फ्रॉड की शिकायत 1930 के टॉल फ्री नंबर पर करें
Ranchi : राजधानी रांची समेत राज्य के सभी जिलों में साइबर फ्रॉड रोकने के लिए डिपार्टमेंट आफ टेलीकम्यूनिकेशन सख्त रवैया अपनाने जा रहा है।
व्यापार में भी होगी सुगमता
निदेशक ने बताया कि व्यापार सुगमता में सुधार के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। इस संबंध में दूरसंचार विभाग ने सरल संचार पोर्टल की शुरुआत की है,जो लाइसेंसिंग के लिए वन-स्टाप समाधान है। पोर्टल ने बहुत से आवेदकों को आसानी से लाइसेंस प्राप्त करने में सुविधा प्रदान की है।यह प्रक्रिया फेसलेस, पेपरलेस और डिजिटल होती जा रही है, जो पूरे सिस्टम में पारदर्शिता लाएगी। एके सिन्हा, डीडीजी (प्रौद्योगिकी-बिहार और झारखंड राज्य) के नेतृत्व में डीओटी बिहार एलएसए के अधिकारियों ने झारखंड में दूरसंचार उपभोक्ताओं के साथ भी बैठक की।
आपदा के दौरान दूरसंचार संसाधन प्रबंधन, इंटरनेट सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, झारखंड के सबसे दूरस्थ हिस्से में इंटरनेट की सुविधा और पीएम-वाणी पर चर्चा की। साइबर फ़्रॉड से निपटने के लिए नंबर 1930 की शुरुआत की गई है। जिस पर शिकायत दर्ज कर लोग किसी भी प्रकार के फ्रॉड से बच सकते हैं।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "अब साइबर फ्रॉड को रोकने की कवायद तेज करेगा डाट : साइबर फ्रॉड की शिकायत 1930 के टॉल फ्री नंबर पर करें"
Post a Comment