पुलिस अभिरक्षा में हुई देबू तुरी मौत मामला : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि Sahibganj News Mar 2, 2022 Edit Sahibganj News : साहिबगंज तालझारी पुलिस की हिरासत में लूट कांड के नामजद आरोपी देबु तुरी की मौत मामले में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया।उन्होंने कहा कि मामले की जांच तो होती रहेगी लेकिन सबसे पहले इस मामले में तत्कालीन थाना प्रभारी निरंजन कच्छप, एसआई राकेश कुमार सहित कांड के दिन ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस पदाधिकारियों पर हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए।इससे पूर्व सूबे के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी व राजमहल विधायक आनंद कुमार ओझा, मृतक देबू तुरी के स्वजनों से घटना की विस्तृत जानकारी ली। पूछताछ के क्रम में देबु तुरी के चाचा शिबू तुरी ने उनलोगों को बताया कि 20 फरवरी की रात घर के समीप होंडा शोरूम में कथित तौर पर लूट हुई थी।इस मामले में देबु तुरी को तालझारी पुलिस ने 21 फरवरी की शाम पूछताछ के लिए थाने ले गई थी, साथ ही पुलिस ने लूटे गए पैसे को लौटाने के लिए कहा। इस बीच उसकी बहुत पिटाई की गई थी और पुलिस कस्टडी में ही उसकी मौत हो गई।मृतक के परिजनों से मिलकर बाबूलाल मरांडी ने देबु तुरी के परिजनों को मुआवजा दिलाने की सरकार से मांग की है। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी प्रेस को संबोधित कर रहे थे।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "पुलिस अभिरक्षा में हुई देबू तुरी मौत मामला : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि"
Post a Comment