गंगा आज उतनी पवित्र नहीं है, जितनी अध्यात्मिक किताबों में वर्णन किया गया है : प्रोफेसर कुणाल कांत वर्मा Sahibganj News Mar 27, 2022 Edit Sahibganj News : नेहरू युवा केंद्र साहिबगंज के तहत नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत सात दिवसीय स्पेयरहेड आवासीय प्रशिक्षण शिविर के चतुर्थ दिन का शुभारंभ योग एवं ध्यान से किया गया।योगा शिक्षक चंदना साहा ने युवाओं को योग सिखाते वक्त उन्हें बताया कि अगर गलत तरीके से हम योग करते हैं तो हमें कई प्रकार की परेशानियां हो सकती हैं और हम सभी को नियमित रूप से योग करते रहना चाहिए।क्योंकि योग करने से हम शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं, परंतु हमें योग के साथ - साथ अपने भोजन पर भी ध्यान देना चाहिए। हमें ज्यादा तेल - मसाले वाले भोजन नहीं करना चाहिए, फास्ट फूड नहीं खाना चाहिए इत्यादि चीजों पर शिक्षिका ने प्रशिक्षण दिया।दिन के दूसरे सत्र की शुरुआत गंगा गीत से की गई। दूसरे सत्र के प्रशिक्षक के रूप में महिला कॉलेज साहिबगंज के कॉमर्स विभाग के प्रोफेसर घनश्याम महतो ने युवाओं को पर्यावरण जागरूकता एवं पर्यावरण को बचाने के बारे में जानकारी दी।प्रोफेसर महतो ने अपने प्रशिक्षण में यह बताया कि किस प्रकार हमारा पर्यावरण दूषित हो रही है और ऑक्सीजन की मात्रा नियमित रूप से कम होती जा रही है। जैसा कि हम सभी ने कोरोना काल में यह देखा कि ऑक्सीजन गैस की कितनी महामारी थी, लोगों को ऑक्सीजन गैस नहीं मिल पा रहा था और ऑक्सीजन की गैस की मूल्य की भी काफी बढ़ोतरी हो गई थी। अतः हम सभी को पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचाना होगा और पर्यावरण का तात्पर्य केवल पेड़ों से ही नहीं, बल्कि नदियां, पहाड़, झील इत्यादि चीजें पर्यावरण की शोभा बढ़ाती है।दिन के तीसरे सत्र के प्रशिक्षक के रूप में साहिबगंज महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर कुणाल कांत वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। प्रोफेसर वर्मा ने भौगोलिक क्षेत्र पर गंगा के प्रदूषित जल पर प्रभाव एवं समस्याएं तथा ग्लोबल वॉर्मिंग के ऊपर चर्चा की।उन्होंने बताया कि आज गंगा उतनी पवित्र नहीं है, जितना हमारे अध्यात्मिक किताबों में उसका वर्णन किया गया है। हम ऐसा नहीं कह सकते कि गंगा बिल्कुल अपवित्र है, परंतु उसमें हो रही दुरुपयोग के कारण आज हम गंगा के जल को पीने से कतराते हैं।आज गंगा बहुत जगह पर सूख चुकी है तथा नाला का स्वरूप में है। तो हम सभी को एक साथ मिलकर अपनी मां गंगा को बचाना होगा और हमें गंगा को साफ नहीं करना, केवल उसे गंदा होने से बचाना है। क्योंकि नदियां स्वचक्र ही खुद को स्वच्छ करती रहती हैं। इस कार्यक्रम में उपस्थित जिला परियोजना अधिकारी, नमामि गंगे नेहरू युवा केंद्र साहिबगंज के अंकित कुमार सिंह ने युवाओं को अनुशासित रहने का आग्रह किया एवं उनकी सामूहिक चर्चा करवाने पर बल दिया, युवाओं ने भी अपनी - अपनी समस्याओं को रखा एवं सुझाव भी दिए। बता दें कि यह प्रशिक्षण शिविर साहिबगंज जिले के अभियान प्रशिक्षण केंद्र हबीबपुर में किया जा रहा है।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "गंगा आज उतनी पवित्र नहीं है, जितनी अध्यात्मिक किताबों में वर्णन किया गया है : प्रोफेसर कुणाल कांत वर्मा"
Post a Comment