गंगा स्वच्छता को लेकर साहिबगंज में होगा कार्यक्रम, पूर्व सैनिक दल गंगोत्री से लेकर गंगासागर तक साइकिल यात्रा Sahibganj News Mar 21, 2022 Edit Sahibganj News : गंगा पुनर्जागरण, गंगा संरक्षण, पर्यावरण प्रकृति संसाधन सुरक्षा को लेकर गंगोत्री से गंगासागर तक साइकिल यात्रा अतुल गंगा टीम के पूर्व सैनिक अधिकारियों के बीस सदस्यीय दल साहिबगंज में 23 से 24 मार्च 2022 को 2 दिवसीय कार्यक्रम में 23 मार्च 2022 को पहुंच रहे हैं।इस दौरान पहले दिन गंगा किनारे रहने वाले नागरिकों से बात करेंगे एवं मीडिया बंधुओ के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में शामिल गंगा समिति, गंगा को लेकर कार्य कर रहे सभी सामाजिक संगठन, महाविध्यालय के एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस वॉलंटियर, युवाओं, छात्र-छात्राएं से गंगा के संरक्षण, जल संरक्षण, प्रकृति पर्यावरण, पहाड़ जंगल की सुरक्षा संरक्षण हेतु संवाद एवं सुझाव लेंगे।टीम के द्वारा गंगाजल का गुणवत्ता की जांच की जाएगी। गंगा में अनेक प्रकार के कूड़ा- करकट, अवशिष्ठ पदार्थ, पुराने कपड़े, पॉलिथीन, प्लास्टिक मूर्तियां, शैम्पू, साबुन, दातुन आदि न डालने को लेकर लोगों से बात करेगें एवं गंगा आरती का भी आयोजन किया जाएगा।पूर्व सैनिक अधिकारियों द्वारा नमामि गंगे परियोजना को भी सुझाव दिया जाएगा। बताया गया है कि पूर्व सैनिक अधिकारी की गंगा यात्रा 1 मार्च 2022 से गंगोत्री के उत्तरकाशी से प्रारंभ होकर गंगा सागर में समाप्त होगी।इकिल यात्रा के दौरान बहुत सारे गांव - गांव, शहर - शहर गंगा किनारे बसने वाले युवाओं को गंगा स्वच्छता, सफाई पर जन जागरण, संरक्षण एवं जल संरक्षण का संदेश लोगों को दे रहे हैं। बीस सदस्यीय टीम में प्रमुख रुप से सैनिक अधिकारी के पूर्व इंजीनियर गोपाल शर्मा, कर्नल मनोज किश्वर, लेफ्टिनेंट कर्नल हेम लोहुमी के नेतृत्व में मेजर जनरल शिव जयसवाल, कैप्टन इंडियन नेवी नवजोत सिंह, ब्रिगेडियर विकास रोहोला, कर्नल दर्शन मेहता , लेफ्टिनेंट कर्नल जितेंद्र कृष्णिया, अवधेश त्यागी, भार्गव मेहता, डॉ. अभय नक्सने, नरेंद्र परमेश्वर मिश्र, आरोही विष्णु,श्रीमति मंजू नक्सने, लेफ्टिनेंट कर्नल जितेंद्र महापात्रा, कालेश्वर मिश्र, पर्वतारोही विष्णु सेमवाल, लांस नायक प्रवीण कुमार शामिल हैं। पूर्व सैनिक अधिकारी के टीम के अलावे जिला प्रशासन ,एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस वॉलंटियर, स्थानीय लोगों के साथ गंगा घाट पर श्रमदान कर स्वच्छता और सफाई का संदेश देंगे।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "गंगा स्वच्छता को लेकर साहिबगंज में होगा कार्यक्रम, पूर्व सैनिक दल गंगोत्री से लेकर गंगासागर तक साइकिल यात्रा"
Post a Comment