कुल्लीया फातेमातूज जोहरा लिल बनात बोरियो के दो दिवसीय जलसा का हुआ समापन Sahibganj News Mar 23, 2022 Edit Sahibganj News : साहिबगंज जिला क्षेत्र के बोरियो प्रखंड अंतर्गत कुल्लीया फातेमातुज जोहरा लिल बनात बोरियो में दो दिवासीय जलसा का आयोजन बनात के उन्नति के लिए रविवार एवं सोमवार को पूरी रात चलने के बाद मंगलवार को संपन्न हुआ।दो दिवसीय जलसे में दूर - दराज से लाखों की संख्या में आए हुए लोगों ने पूरी रात भर, अन्य राज्यों से आए हुए फजलुर रहमान सेराजी, शेख मुस्तफा अजमल, सैफुल्ला चतुर्वेदी, जमील अख्तर एवं अन्य मौलानाओं की दिन और दुनियावी बातों को सुनने के लिए डटे रहे।वही मंच से बोरियो थाना प्रभारी जगरनाथ पान ने कहा की बाहर से आए हुए ऑलमा ए करामो ने जिंदगी की तौर - तरीको को सिखाया मगर उन बातों पर अमल करना भी जरूरी होता है और उनके द्वारा दिए गए संदेशों को आगे विभिन्न समाजों तक पहुंचाने का काम भी करेंगे।जलसा में विशिष्ठ अतिथि के रूप में झामुमो के जिला अध्यक्ष शाहजहां अंसारी, राजमहल नगर पंचायत अध्यक्ष केताबुद्दीन शेख, राजमहल प्रखंड 20 सूत्री सदस्य दिलावर रहमान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।मौके पर बनात के अध्यक्ष हाजी अशरफ अली, सचिव रिजवान अंसारी, जलसा कमिटी के अध्यक्ष शकील अहमद, सचिव कुर्बान अंसारी, वकील समीरी, एजाज अंसारी, शरीफ अंसारी, मुख्तार अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "कुल्लीया फातेमातूज जोहरा लिल बनात बोरियो के दो दिवसीय जलसा का हुआ समापन"
Post a Comment