जामिया के दो दिवसीय जलसा का हुआ समापन :पुर्व जामिया के सदर मरहूम उमेद अली को नम आंखों से किया गया याद Sahibganj News Mar 13, 2022 Edit Sahibganj News : साहिबगंज के बरहेट प्रखंड के जामिया इस्लाहुल मोमिन जलसा का दो दिवसीय आयोजन शनिवार पूरी रात चलने के बाद रविवार को संपन्न हो गया। दो दिवसीय जलसे में पूरे इलाके के लोग व मौलानागण उपस्थित रहे। जलसे में दूरदराज से आए लोग पूरी रात तकरीर सुनने के लिए डटे रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजमहल लोक सभा सांसद विजय कुमार हंसदा, बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार, कोलकाता के डॉक्टर जाकिर हुसैन व पाकुड़ जिला के डॉक्टर स्वर्गीय आलम के पुत्र रहे।मौके पर दूरदराज से आए हुए ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद विजय कुमार हंसदा ने कहा की आज मुस्लिम समुदाय के लोग अपनी बेटियों को पढ़ाते नहीं है, मुझे खुशी होती है कि हमारे मुख्यमंत्री के क्षेत्र बरहेट में, झारखंड का सबसे बड़ा मदरसा लड़कियों के तालीम के लिए बना है।सांसद ने महिला छात्रावास निर्माण हेतु कहा की जो भी अपने सांसद मद से होगा, दिया जाएगा। मदरसा के सचिव मुजीबुर रहमान हासिम अख्तर ने संयुक्त रूप से पास किए 11 छात्रा, 1 हाफिजा व 35 छात्रों को मौलवियों की लाठी - पगड़ी के साथ सर्टिफिकेट प्रदान किया।बिहार के अररिया से मौलाना अब्दुल्लाह सलीम चतुर्वेदी, मुंबई से मौलाना सनाउल्लाह मदनी, यूपी से मौलाना अब्दुल अलीम और मौलाना फजलुर रहमान ने अपनी तकरीर में कहा कि दिन की बातों पर जब तक खुद अमल नहीं करोगे, तब तक लोगों को दिन के बारे में बताने और न बताने का कोई फायदा नहीं मिलेगा।क्योंकि लोग किसी के कहने से नहीं बल्कि उसके अमल को देखकर सीखते हैं। मौके पर सनाउल्लाह मदनी आई प्लस टीवी मुंबई, मौलाना मोइनुल हक फैजी, डॉक्टर जाकिर हुसैन, मटियाबृज कोलकाता से मोहम्मद जलालुद्दीन, मुफ्ती अब्दुल अजीज हक्कानी मुख्य रूप से उपस्थित थे।जलसा मे मौके पर प्रिंसिपल अब्दुल रहमान फैजी खजांची, अब्दुल्लाह अंसारी, जामिया के सदर मुजीबुर रहमान, प्रो. हासीम अख्तर, मो. अली एजाज अंसारी, मोहम्मद शमशेर फकरुद्दीन, ऐनुद्दीन व जामिया के आफरीन मौजूद रहे। Related:मॉडल कॉलेज राजमहल ने रचा इतिहास, सौर ऊर्जा से संचालित पहला संस्थान बनाडीसी ने किया जनता दरबार का आयोजन, कई मामलों का हुआ 'ऑन द स्पॉट' निराकरणशिक्षकों की कमी ने बिगाड़ा शिक्षा विभाग का गणित, 1293 विद्यालयों में मात्र... Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले Related Newsबोरियो में 20 - 21 मार्च को होगा जलसा : तैयारी में जुटी कमेटीबरहेट पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन ने साहिबगंज को दिया कई सौगात, गिनाई सरकार की उपलब्धियांप्रशांत ने रक्तदान कर बचाई बबलू मरांडी की जानकिसके शह पर कट रहा है जंगल : वन विभाग बना मूकदर्शक, लकड़ी माफियाओं का नेटवर्क सक्रियट्रक के चपेट में आने से वृद्ध व्यक्ति की हुई मौतपागल कुत्ता के काटने से दो लोग हुए घायल : मोहल्लेवासी कर रहे घूमने से परहेजप्रखंडवार आपूर्ति विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजितसाहिबगंज गंगा में तैरते हुए मिला युवक का शव : जांच में जुटी पुलिस
0 Response to "जामिया के दो दिवसीय जलसा का हुआ समापन :पुर्व जामिया के सदर मरहूम उमेद अली को नम आंखों से किया गया याद"
Post a Comment