संयुक्त ट्रेड यूनियन एवं किसान सभा ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ सहिबगंज के विभिन्न क्षेत्रों में किया धरना - प्रदर्शन Sahibganj News Mar 28, 2022 Edit Sahibganj News : संयुक्त ट्रेड यूनियन एवं किसान सभा समिति की ओर से जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी, किसान विरोधी, जनविरोधी नीति एवं महंगाई, बेरोजगारी, सरकार के कॉरपोरेट पक्ष के नीति, मजदूरों पर लगातार दमन, ट्रेड यूनियन को छीनने की साजिश जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर धरना - प्रदर्शन किया गया।ट्रेड यूनियन एवं किसान सभा समिति की ओर से श्रीकुण्ड बाजार से लेकर गुमानी रेलवे स्टेशन तक जुलूस के कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में सीटू के राज्य उपाध्यक्ष कॉमरेड मोहम्मद इकबाल ने कहा कि केंद्र सरकार चार श्रम कोड लाकर आजादी के दौर से अब तक मजदूरों के संघर्षों से देश में 44 कानून को ध्वस्त करने,देश में निजीकरण के रास्ता को अपनाकर लाखोंलाख मजदूरों के रोजी - रोजगार छीनने जैसे कदम, देश में राष्ट्रीय मुद्रीकरण, पाइपलाइन का रास्ता अपनाकर देश के 140 करोड़ जनता के खून - पसीने से निर्मित पब्लिक सेक्टर तथा बैंक, बीमा, एनटीपीसी, आईसीसी,बिजली, बीएसएनएल, एमटीएनएल, कोयला, लोहा अयस्क की खदानें स्टील, मैग्नीज, जिप्सम, सरकारी उद्योग, दवा उद्योग, पेट्रोलियम, रेल आदि, जो देश की रीढ़ हैं, उसे अडानी और अंबानी के हाथों में देकर सरकार ने खुली छूट का रास्ता तैयार कर दिया है।वहीं किसान सभा समिति के संयुक्त सचिव कॉमरेड असगर आलम ने कहा कि मजदूरों पर संवैधानिक अधिकार, उनके ट्रेड यूनियन पर अधिकार पर हमला बोलकर उन्हें दास्तां के जंजीरों में धकेल दिया गया है। इस कार्यक्रम में सीटू के राज्य उपाध्यक्ष कॉमरेड मोहम्मद इकबाल, किसान सभा के जिला संयुक्त सचिव कॉमरेड असगर आलम, साहिबगंज जिला बीड़ी श्रमिक यूनियन के कोषाध्यक्ष कॉमरेड सरीफूल इस्लाम, कॉमरेड अकबर अली, कॉमरेड मोहम्मद सलीम, आईजूर रहमान किसान सभा जिला नेता कॉमरेड कैफूल इस्लाम, अकबर अली, हबीबुर्रहमान, एमजीआर वर्कर्स यूनियन की ओर से उज्जवल साह,धर्माराम, राजेंद्र टोप्पो, रोहित कुमार मींज, गणेश मींज, चमरू तुरी, अंबर अली, अकबर अली, दुलारा, विमल उरांव, तीनों लकड़ा, राजकुमार पन्ना सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए। वहीं इन नीतियों के खिलाफ बरहरवा स्टेशन पर भी धरना दिया गया।जबकि एमजीआर लाइन के आसपास के क्षेत्रों, कुम्हारपुर, बरहेट, पथरा और बोरियो क्षेत्र के सारे रेल मजदूर हड़ताल पर रहे। तीनपहाड़ में भी किसानों के सवालों व केंद्र सरकार के खिलाफ स्टेशन परिसर में धरना - प्रदर्शन किया गया। असंगठित मजदूर की ओर से अनीकुल इस्लाम भी धरना में शामिल हुए।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "संयुक्त ट्रेड यूनियन एवं किसान सभा ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ सहिबगंज के विभिन्न क्षेत्रों में किया धरना - प्रदर्शन"
Post a Comment