नेहरू युवा केंद्र द्वारा सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन : गंगा के स्वच्छ, निर्मल, अविरल के लिए लिया गया प्रण Sahibganj News Mar 31, 2022 Edit Sahibganj News : नेहरू युवा केंद्र साहिबगंज अंतर्गत नमामि गंगे परियोजना द्वारा आयोजित सात दिवसीय आवासीय स्पेरहेड प्रशिक्षण शिविर का समापन गुरुवार को हुआ।समापन समारोह में नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी शुभम चंद्रन, कार्यक्रम सहायक अनिल कुमार, मनरेगा के पूर्व लोकपाल अब्दुस सुभान एवं साहिबगंज महाविद्यालय की राजनीतिक विज्ञान की प्रोफेसर डॉक्टर मेघा कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।इस सात दिवसीय प्रशिक्षण में युवाओं ने अपनी वास्तविक रुचि मां गंगा के लिए दिखाई एवं युवाओं ने प्रण लिया की वे मां गंगा को अविरल एवं निर्मल धारा बनाने में अपना शत - प्रतिशत योगदान देंगे। डॉक्टर मेघा कुमारी ने अपने सत्र में युवाओं को कहानी लेखन के बारे में जानकारी दी।उन्होंने कहा की प्रत्येक व्यक्ति को लेखन में रुचि जरूर रखनी चाहिए एवं लिखने का प्रयत्न जरूर करना चाहिए। जिला युवा अधिकारी शुभम चंद्रन ने समापन सत्र में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की हम सभी लोग यदि गंगा को स्वच्छ बनाने की ठान लें तो हम अवश्य ही मां गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बना पाएंगे।उन्होंने युवाओं से उनके इन 7 दिनों के अनुभव के बारे में भी चर्चा की। नमामि गंगे परियोजना के जिला परियोजना अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण अभी समाप्त नहीं हुआ है, अभी तो हमने गंगा की स्वच्छता के लिए सिर्फ एक कदम भर बढ़ाया है,अभी हम सभी को साथ मिलकर इसे स्वच्छ भी बनाना है। कार्यक्रम के समापन से पूर्व युवाओं को खुद से इन सात दिनों में प्राप्त जानकारी प्रदान करने के साथ - साथ उनके सुझाव भी मांगे गए। जिला युवा अधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छ गंगा की शपथ दिलाई कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया। वहीं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं फाइल फोल्डर देकर सम्मानित किया गया। ज्ञात रहे कि यह सात दिवसीय प्रशिक्षण अभियान जिले के हबीबपुर केंद्र में किया गया था।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "नेहरू युवा केंद्र द्वारा सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन : गंगा के स्वच्छ, निर्मल, अविरल के लिए लिया गया प्रण"
Post a Comment