हथौड़े से चित्रकारिता करता है बिहार का शुभम : इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में बनाई जगह, भारत के पहले कलाकर
Patna : हथौड़े से चित्रकारी करने वाले बिहार के कलाकार शुभम वर्मा ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपनी जगह बनाई है। स्विस आर्टिस्ट सिमोन बर्जर से प्रेरणा लेकर शुभम ने सैटर ग्लास आर्ट बनाने की शुरुआत की। शुभम वर्मा ने कार के फ्रंट विंडसिल्ड पर भगवान गणेश की चित्रकारी की। इस चित्र तैयार कर रिकॉर्ड बुक में अपने नाम दर्ज किया है।
अपनी कला की बदौलत बनाई जगह
बिहार के शुभम वर्मा ने अपनी कला के बदौलत देश भर में अपनी अलग पहचान बनाई है। वे सिमोन बर्जर बन चुके हैं। शुभम बेकार पड़े शीशे के टुकड़ों पर हथौडे़ से चित्रकारी कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में जगह बनाई है।एनआईएफटी से ग्रेजुएशन हैं शुभम
शुभम एनआईएफटी पटना से साल 2018 में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। लेमिनेटेड ग्लास पर तैयार की जाने वाली अपनी कलाकृति को वो शीशे पर हथौड़ा मारकर तैयार करते हैं। इसमें ना तो किसी रंग का इस्तेमाल होता है और ना किसी ब्रश का।ग्लास लेमिनेटेड होने की वजह से पूरी तरह से टूटता नहीं है, लेकिन उस पर क्रैक पड़ जाता है। यही क्रैक धीरे - धीरे एक आकृति में बदल जाती है। शुभम अपनी हर कलाकृति के लिए कार के टूटे या क्षतिग्रस्त विंडसिल्ड का ही इस्तेमाल करते हैं। इसके पीछे उनका मकसद वेस्ट मेटेरियल को उपयोगी बनाना है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "हथौड़े से चित्रकारिता करता है बिहार का शुभम : इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में बनाई जगह, भारत के पहले कलाकर"
Post a Comment