फाइलेरिया की दवा खाने से 10 बच्चे और 1 मांहिला बीमार : अस्पताल में इलाज जारी, अस्पताल प्रबंधन के हाथ - पांव फूले
Sahibganj News : साहिबगंज शहर के पूर्वी भाग में बसे छोटी कोदरजन्ना गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में फाइलेरिया की दवा खाने से 10 बच्चे और 1 महिला बीमार हो गए। आंगनबाड़ी केंद्र में दवा खाने के बाद घर पहुंचे बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी तो गांव में हड़कंप मच गया। आनन - फानन में बीमार बच्चों को सदर अस्पताल ले जाया गया।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "फाइलेरिया की दवा खाने से 10 बच्चे और 1 मांहिला बीमार : अस्पताल में इलाज जारी, अस्पताल प्रबंधन के हाथ - पांव फूले"
Post a Comment