प्रशांत ने रक्तदान कर बचाई बबलू मरांडी की जान Sahibganj News Mar 10, 2022 Edit Sahibganj News : साहिबगंज महाविद्यालय के रक्तदाता दिलीप कुमार दास को जानकारी मिली की बोरियो प्रखंड के बांझी अंतर्गत अपरोल गांव के बबलू मरांडी को रक्त की आवश्यकता है।उन्होंने इस बात की सूचना एनएसएस वालंटियर प्रशांत कुमार पासवान को दिया और वे बिना देर किए सदर अस्पताल पहुंचकर एक यूनिट रक्त दान कर उनकी जान बचाई। प्रशान्त कुमार को बबलू के परिजनों ने जान बचाने के लिए आभार प्रकट किया।प्रशांत कुमार पासवान ने कहा कि जरूरतमंद को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। खासकर युवाओं को रक्तदान कर अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी निभानी चाहिए।आगे उन्होंने कहा कि हमें एनएसएस द्वारा ये सिखाया गया है कि सेवा, त्याग और जरूरतमंद की मदद करना चाहिए।प्राकृतिक आपदा हो या रक्तदान हो या प्रकृति, पर्यावरण, संरक्षण या स्वच्छता, इन सब कार्यों के लिए एनएसएस वालंटियर हमेशा तत्पर रहता है। वहीं एनएसएस नोडल पदाधिकारी डॉक्टर रणजीत कुमार सिंह ने प्रशांत के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुएसभी को रक्तदान में आने के लिए आह्वाहन किया और कहा की देश के युवाओं को हर क्षेत्र में आगे आना चाहिए और जो सबसे ज्यादा अहम है, दूसरों की जान बचाना और वो रक्तदान से संभव हो सकता है, इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "प्रशांत ने रक्तदान कर बचाई बबलू मरांडी की जान"
Post a Comment