आज से 3 दिनों तक जिला प्रशासन रहेंगे अलर्ट, 4 फायर स्टेशन की स्थापना, पढ़ें प्रशासनिक आदेश


Sahibganj News : साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव ने होली पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर सभी अंचल अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों से होली पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए हैं।

आज से 3 दिनों तक जिला प्रशासन रहेंगे अलर्ट, 4 फायर स्टेशन की स्थापना, पढ़ें प्रशासनिक आदेश

साथ ही सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को होली पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु पूरी चौकसी रखने का निर्देश दिया और संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी तथा पर्याप्त पुलिस बल प्रतिनियुक्त करने का निर्देश भी दिया। इस क्रम में उन्होंने सभी थाना प्रभारियों एवं दंड अधिकारियों को निर्देशित किया कि 17, 18 एवं 19 मार्च को होली के दौरान पूरी सजगता बरतें।

विधि व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक दिशा - निर्देश

उपायुक्त राम निवास यादव के निर्देशानुसार सार्वजनिक होली का आयोजन अगर इंडोर जगह पर आयोजित किया जा रहा हो तो यह सुनिश्चित कराया जाएगा की उक्त इंडोर स्थान में आधी क्षमता में भीड़ एकत्रित हो, वहीं अगर आउटडोर में होली का आयोजन हो तो 500 से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं रहेंगें।


उन्होंने बताया कि तीनों दिन लिकर शॉप पर नजर रखी जाएगी। जबकि 18 मार्च को होली के दौरान सभी शराब की दुकानें बंद रखी जाएगी। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों से अपने - अपने थाना क्षेत्रों में वल्नरेबल क्षेत्रों में पैनी निगाह रखते हुए और असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए 17, 18 एवं 19 मार्च को उनकी उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया।

साथ ही उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारी एवं प्रतिनियुक्त पदाधिकारीगण अपने - अपने क्षेत्रों में मुस्तैदी से कार्य करेंगे एवं सुनिश्चित कराएंगे की विधि व्यवस्था सामान्य है, और कहीं भी अप्रिय घटना ना हो इस पर विशेष ध्यान रखा जाएगा, इसके अलावे किसी भी माध्यम से भ्रांति या अफवाह फैलने पर संबंधित कार्यवाई की जाएगी।

आमजन, प्रतिनियुक्त पदाधिकारी या पुलिस पदाधिकारी होली पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की आगजनी या ऐसी घटना होने पर 9304953446 एवं 112 नंबर पर संपर्क कर इन्हें बुला सकते हैं। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी को संबंधित थाना क्षेत्र में डीजे संचालकों के साथ बैठक कर होली पर्व में आपत्तिजनक गाने नहीं बजाने हेतु सुनिश्चित कराने को कहा है,



उन्होंने विधि व्यवस्था बिगाड़ने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उन पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत कारवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि साइबर सेल के द्वारा सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जाएगी। सोशल मीडिया पर विधि व्यवस्था बिगाड़ने वाला पोस्ट करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कारवाई की जाएगी। उन्होंने होली पर्व पर असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया है।

उपायुक्त की अपील

उपायुक्त रामनिवास यादव ने होली के अवसर पर जिले वासियों को अग्रिम शुभकामना देते हुए अपील किया है कि होली सद्भावना, सत्कार एवं उल्लास का पर्व है, इसलिए किसी धर्म या लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाए बिना शांतिपूर्ण ढंग से एवं सौहार्द पूर्ण होली मनाएं।

होली के मौके पर देखा जाता है कि लोग जबरदस्ती भी एक दूसरे को रंग - अबीर लगाते हैं, यहां आपको ध्यान रखना होगा कि कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें आर्टिफिशियल रंग से एलर्जी होती है और कईयों के स्किन सेंसेटिव होते हैं। इसलिए ऐसे लोगों को उनके अनुमति से रंग लगाएं, साथ ही हर्बल रंगों का इस्तेमाल करें और सुरक्षित होली खेलें।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "आज से 3 दिनों तक जिला प्रशासन रहेंगे अलर्ट, 4 फायर स्टेशन की स्थापना, पढ़ें प्रशासनिक आदेश"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel