आज से 3 दिनों तक जिला प्रशासन रहेंगे अलर्ट, 4 फायर स्टेशन की स्थापना, पढ़ें प्रशासनिक आदेश
Sahibganj News : साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव ने होली पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर सभी अंचल अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों से होली पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए हैं।
विधि व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक दिशा - निर्देश
उपायुक्त राम निवास यादव के निर्देशानुसार सार्वजनिक होली का आयोजन अगर इंडोर जगह पर आयोजित किया जा रहा हो तो यह सुनिश्चित कराया जाएगा की उक्त इंडोर स्थान में आधी क्षमता में भीड़ एकत्रित हो, वहीं अगर आउटडोर में होली का आयोजन हो तो 500 से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं रहेंगें।आपात स्थिति से निबटने के लिए 4 फायर एक्सटिंग्विशर की स्थापना
उन्होंने बताया कि किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए जिले के चार जगहों पर फायर एक्सटिंग्विशर को स्थापित किया गया है। राधा नगर थाना क्षेत्र, बरहरवा, कंट्रोल रूम एवं नगर थाना पर फायर एक्सटिंग्विशर वाहन की तैनाती रहेगी।उपायुक्त की अपील
उपायुक्त रामनिवास यादव ने होली के अवसर पर जिले वासियों को अग्रिम शुभकामना देते हुए अपील किया है कि होली सद्भावना, सत्कार एवं उल्लास का पर्व है, इसलिए किसी धर्म या लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाए बिना शांतिपूर्ण ढंग से एवं सौहार्द पूर्ण होली मनाएं।होली के मौके पर देखा जाता है कि लोग जबरदस्ती भी एक दूसरे को रंग - अबीर लगाते हैं, यहां आपको ध्यान रखना होगा कि कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें आर्टिफिशियल रंग से एलर्जी होती है और कईयों के स्किन सेंसेटिव होते हैं। इसलिए ऐसे लोगों को उनके अनुमति से रंग लगाएं, साथ ही हर्बल रंगों का इस्तेमाल करें और सुरक्षित होली खेलें।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "आज से 3 दिनों तक जिला प्रशासन रहेंगे अलर्ट, 4 फायर स्टेशन की स्थापना, पढ़ें प्रशासनिक आदेश"
Post a Comment