शहीद दिवस पर सरस्वती शिशु मंदिर बोरियो में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन Sahibganj News Mar 23, 2022 Edit Sahibganj News : शहीद दिवस के अवसर पर उमारंजना आशियाना फाऊंडेशन के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर बोरियो में क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।वहीं शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू को श्रद्धांजलि दी गई।प्रतियोगिता में छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए भाजपा नेता नरेंद्र शर्मा ने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को आज ही के दिन 23 मार्च 1931 को अंग्रेजो के द्वारा फांसी पर लटका दिया गया था।शहीदों के द्वारा देश की आजादी के लिए अंग्रेजों के विरुद्ध आवाज उठाई थी, इसलिए आज के दिन हम सभी शहीद दिवस के रूप में मनाते हैं। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में काम करने के लिए फाउंडेशन की तारीफ करते हुए कहा कि विद्यालय में क्विज प्रतियोगिता आयोजित करते हुए छात्राओं का मनोबल बढ़ाने का काम किया है।वहीं फाउंडेशन के निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का स्तर काफी गिरा हुआ है, जिस कारण बच्चे पढ़ाई के क्षेत्र से जुड़ नही पा रहे हैं। फाऊंडेशन का लक्ष्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ाव देते हुए छात्रओं के हित मे काम किया जाएगा।जबकि फाउंडेशन के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर में 3 पीस पंखा देने की बात कही गई। विद्यालय के प्राचार्य उदय कुमार चौरसिया ने मंच संचालन किया, साथ ही विद्यालय में क्विज प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए फाउंडेशन के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हिमांशु शेखर दत्ता, द्वितीय स्थान अमन कुमार साह व तृतीय स्थान रिया रानी ने प्राप्त किया। सभी उर्त्तीण प्रतिभागियों को भाजपा नेता नरेंद्र शर्मा व फाउंडेशन निदेशक आशीष कुमार के द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया।वही पाँच प्रतिभागियों को आचार्य दीनानाथ साह के द्वारा सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर आचार्य मुकुल कुमार, अवध, गौतम दत्ता, सदस्य राहुल सिंह, संजय दादा सहित अन्य उपस्थित रहे।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "शहीद दिवस पर सरस्वती शिशु मंदिर बोरियो में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन"
Post a Comment