मुंगेर के तारापुर में अराजक तत्वों ने तोड़ा मंदिर का शिवलिंग : लोगों में आक्रोश व्यापत Sahibganj News Mar 29, 2022 Edit Munger : तारापुर थाना क्षेत्र के पढ़भाड़ा पंचायत स्थित गुरुग्राम गांव के शिव मंदिर का शिवलिंग सोमवार - मंगलवार की देर रात अज्ञात अजारक तत्वों ने तोड़ दिया। इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है।ग्रामीणों ने असमाजिक तत्व या मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगों पर मंदिर तोड़ने का आरोप लगाया है। गांव वालों ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग पुलिस से की है। मन्दिर के पुजारी संजीव कुमार झा ने बताया कि मंगलवार की सुबह मंदिर पहुंच तो शिवलिंग टूटा हुआ दिखा।विषहरी मंदिर को छोड़कर सभी मंदिर में रात में ताला लगा रहता है। मंदिर का ताला तोड़कर किसी ने शिवलिंग को तोड़ दिया है। थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले लोगों पर पुलिस की नजर है। किसी भी सूरत में आस्था से खिलवाड़ करने वाले लोग बख्शा नहीं जाएगा।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "मुंगेर के तारापुर में अराजक तत्वों ने तोड़ा मंदिर का शिवलिंग : लोगों में आक्रोश व्यापत"
Post a Comment