ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम एवं सांसद विजय हांसदा ने किया संत जेवियर्स स्कूल का उद्घाटन Sahibganj News Mar 29, 2022 Edit Sahibganj News : झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम एवं राजमहल संसदीय क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर साहिबगंज के कोटालपोखर में एक और संत जेवियर्स स्कूल का उद्घाटन किया।मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा के विकास व यहां के बच्चों का जीवन संवारने में यह विद्यालय मील का पत्थर साबित होगा। इस विद्यालय की स्थापना से यहां के आस - पास के छात्र उन्नत शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे,जो आगे चलकर देश - विदेश के विभिन्न इलाकों में रहकर देश की समृद्धि और विकास में बेहतर योगदान देंगे। वहीं सांसद विजय हांसदा ने छात्र - छात्राओं को अपनी किस्मत खुद बनाने के लिए कड़ी मेहनत एवं देश के महान व्यक्तियों की जीवनी को जेहन में उतारकर अपना मुकाम हासिल करने की अपील की।उन्होंने कहा कि पढ़ाई इतनी हो कि बुलंदी हासिल किया जा सके। इस मौके पर विद्यालय के प्रिंसिपल फादर वर्गीस पल्ली, फादर स्टेनि पिंटो, फादर सी. एम. जॉन, फादर अब्राहम, फादर जॉन चंद्रन के साथ अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम एवं सांसद विजय हांसदा ने किया संत जेवियर्स स्कूल का उद्घाटन"
Post a Comment