अभी अभी : मुम्बई- हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन टाटानगर स्टेशन में हुई बेपटरी Sahibganj News Mar 21, 2022 Edit जमशेदपुर टाटानगर रेलवे स्टेशन पर मुंबई - हावड़ा सीएसएमटी साप्ताहिक (शिवाजी टर्मिनल) एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार की शाम को बेपटरी हो गई है। दुर्घटना ट्रेन के प्लेटफार्म में प्रवेश करते ही हुई।घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन के रेल अधिकारियों ने सायरन के माध्यम से अन्य रेल अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद रिलिफ ट्रेन को घटनास्थल पर भेजकर बेपटरी हुई कोच को पटरी पर लाने के लिए युद्ध स्तर पर काम लगाया गया है। साथ ही घटना के बाद रेल डीआरएम ने जांच के भी आदेश दे दिए हैं।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "अभी अभी : मुम्बई- हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन टाटानगर स्टेशन में हुई बेपटरी"
Post a Comment