साहिबगंज महाविद्यालय में जल संरक्षण को लेकर कराई गई रंगोली प्रतियोगिता Sahibganj News Mar 3, 2022 Edit Sahibganj News : आज साहिबगंज महाविद्यालय में जल दिवस के पूर्व, जल संरक्षण, जल सुरक्षा ,जल अनुशासित उपयोग को लेकर महाविद्यालय एनएसएस, पीरामल सर्वजल एवं इनेबल हेल्थ सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में जल जागरुकता के तहत रंगोली प्रतियोगिता अयोजित कराई गई,जो आज पूर्वाहन महाविद्यालय परिसर के नाटक मंच पर आयोजित की गई। मौके पर जल को बचाने, भूगर्भीय जल को रिचार्ज करने आदि को लेकर जल शपथ प्रभारी प्राचार्य डॉ. राहुल कुमार संतोष के नेतृत्व में छात्र - छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस वॉलंटियर को दिलाई दिलाई गई।एनएसएस के नोडल पदाधिकारी डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने जल संरक्षण कार्यक्रम में कहा की नदी हमारी माई है, उससे हम कमाई नहीं करते हैं। सरकार, शासन और समाज को विकास योजनाओं के लिए प्रकृति, पर्यावरण, पहाड़, जल संसाधन, जो सीमित उपलब्धता में हैं, उसको ध्यान में रखकर बनाए जाएं।उन्होंने कहा कि पहाड़, जल, और पेड़ - पौधे जल वाहक हैं, हमें इनका शोषण और दोहन नहीं करना चाहिए। पीरामल सर्वजल एवं इनेबल हेल्थ सोसाइटी के कॉल एक्जीक्यूटिव वैभव विकास ने जल संरक्षण को लेकर सभी को जागरूक किया। मौके पर बीएड विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर डेविड यादव, नितिन कुमार, नलिन विलोचन सहित बीएड के दर्जनों छात्र उपस्थित थे।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "साहिबगंज महाविद्यालय में जल संरक्षण को लेकर कराई गई रंगोली प्रतियोगिता"
Post a Comment