खबर का असर : पानी की समस्या की शिकायत के बाद PHD विभाग निरीक्षण को पहुंचा Sahibganj News Mar 31, 2022 Edit Sahibganj News : साहिबगंज जिले के बोरियो प्रखंड अंतर्गत बिचपुरा पंचायत के दनवार मुस्लिम टोला के पानी की समस्या से संबंधित ख़बर SBG न्यूज़ चैनल के माध्यम से मंगलवार को प्रकाशित की गई थी।पानी की समस्या और उस ख़बर को SBG न्यूज चैनल ने संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाया भी था। समस्या की शिकायत पहुंचने के बाद कार्यपालक अभियंता गोविंद कच्छप ने बयान जारी कर एक सप्ताह के अंदर पानी की समस्या को दूर करने की बात कही थी।इसी क्रम में कार्यपालक अभियंता गोविंद कच्छप, कनीय अभियंता दिलीप मंडल एवं सहायक अभियंता योगेंद्र हेंब्रम की टीम ने बिचपुरा पंचायत के दनवार मुस्लिम टोला का भ्रमण किया, जहां ग्रामीणों ने पानी की हो रही समस्या से टीम को अवगत कराया।वहीं ग्रामीणों ने जल मीनार से दनवार तक सीधी पाईप लाईन बिछाने की मांग टीम से की। उक्त मांग पर पीएचडी विभाग की टीम दनवार मुस्लिम टोला से जल मीनार तक सर्वे कर कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता को दनवार मुस्लिम टोला से जल मीनार तक सीधी पाइप लाईन बिछाने के लिए त्वरित कार्य करने को कहा है।वहीं कार्यपालक अभियंता द्वारा जल मीनार का भी निरक्षण किया गया, जहां मैकेनिक लालू ठाकुर एवं मुंशी राजू कुमार को कई आवश्यक दिशा - निर्देश दिए। वहीं कार्यपलक अभियंता ने बताया की दो दिन पहले बोरियो प्रखंड अंतर्गत दनवार मुस्लिम टोला में पानी की समस्या का मामला SBG न्यूज चैनल में प्रकाशित हुई थी,उसी पर संज्ञान लेते हुए हम आज निरीक्षण करने आए हैं और पानी की समस्या को दूर करने के लिए सीधी पाइप लाइन बिछाने और त्वरित कार्य करने के आदेश दिए हैं। मौके पर वार्ड सदस्य सोहराब अंसारी, इरशाद अंसारी, कबीर अंसारी, निसार अहमद, साकिर, मुस्ताक अंसारी एवं अन्य गांव के ग्रामीण मौजूद थे।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "खबर का असर : पानी की समस्या की शिकायत के बाद PHD विभाग निरीक्षण को पहुंचा"
Post a Comment