राजमहल में कुश्ती प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर 'बजरंग अखाड़ा समिति' का गठन : 11 तारीख को होगा दंगल Sahibganj News Apr 8, 2022 Edit Sahibganj News : साहिबगंज राजमहल स्थित निरीक्षण भवन में हिंदू धर्म रक्षा मंच के बैनर तले भाजपा के पूर्व अध्यक्ष उज्जवल मंडल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में मुख्य रूप से हिंदू धर्म रक्षा मंच के केंद्रीय अध्यक्ष संत कुमार घोष उपस्थित हुए, जहां संत कुमार घोष ने बताया कि आगामी 11 अप्रैल 2022 को राजमहल सूर्य देव घाट परिसर में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है।इस कुश्ती प्रतियोगिता में बिहार - झारखंड के विभिन्न जिलों के पहलवान हिस्सा लेंगे। प्रतियोगता के सफल संचालन के लिए राजमहल के गणमान्य बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लेकर एक नए कमिटी का निर्माण किया, जिसका नाम 'बजरंग अखाड़ा समिति' रखा गया।सभी लोगों ने बजरंग अखाड़ा समिति के अध्यक्ष के रूप में संत कुमार घोष को चुना, वहीं भूदेव को सचिव बनाया गया, साथ ही एक प्रस्ताव पारित कर उज्जवल मंडल को अखाड़ा समिति का सरांक्षक नियुक्त किया गया, जबकि अजय कुमार चौधरी को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।बजरंग अखाड़ा कमिटी के कार्यकारिणी टीम में कार्तिक साहा, पार्थ कुमार दत्ता, कालीचरण मंडल, दीपक चंद्रवंशी, केशव सिंह, धर्मवीर पासवान, राजू सरकार, नकुल वर्मन, मिथुन राजवंशी, आनंद कुमार दास, रवि कुमार गुप्ता, जनार्दन यादव को जगह दी गई है। बजरंग अखाड़ा समिति के सचिव राजमहल निवासी भूदेव कुमार ने कहा कि 11 अप्रैल को होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता की तैयारी आज से जोर - शोर से प्रारंभ कर दी गई है। हम सभी कार्यकर्ता पूरे राजमहल नगर में श्री राम का भगवा ध्वज लगाकर 11 तारीख सेआयोजित होने वाले इस कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभगियों एवं अतिथियों का स्वागत करेंगे। उन्होंने बताया कि कुश्ती प्रतिभागियों के व्यवस्था के दृष्टिकोण से सभी कार्यकर्ताओं को अलग - अलग दायित्व दे दिया गया है।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "राजमहल में कुश्ती प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर 'बजरंग अखाड़ा समिति' का गठन : 11 तारीख को होगा दंगल"
Post a Comment