चित्रकूट पर्वत में रोपवे की ट्रालियां में अभी भी फंसे हैं दर्जनों लोग, रेस्क्यू के लिए बुलाया गया सेना का हेलीकॉप्टर Sahibganj News Apr 11, 2022 Edit Dheoghar : देवघर के चित्रकूट पहाड़ में रोपवे का केबल कटने की वजह से एक भयानक हादसा रविवार की शाम घटित हुई थी। फिलहाल घटनास्थल के पास सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा है।एनडीआरएफ की टीम ने रविवार रात को रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था और लगभग दो दर्जन लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है। रात होने की वजह से ऑपरेशन बंद करना पड़ा।सोमवार सुबह से सेना के हेलीकॉप्टर ट्रॉलियों में फंसे लोगों को बाहर निकालने में जुटे हुए हैं। इन लोगों तक एक खाली ट्रॉली के जरिए बिस्किट और पानी के पैकेट पहुंचाए गए हैं।स्थानीय सांसद, विधायक, जिले के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री सहित कई आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। बता दें कि देवघर के त्रिकूट पर्वत पर रोपवे हादसे के बाद फंसे लोगों को रेस्क्यू करने के लिए सोमवार की सुबह से सेना के हेलीकॉप्टर लगाए गए हैं।अभी भी दर्जनों लोग अलग - अलग ट्रॉलियों में लगभग 2000 फीट की ऊंचाई पर फंसे हुए हैं। रविवार शाम हुए इस हादसे में एक महिला की मौत हुई है, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। रेस्कयू में भारतीय वायुसेना, सेना, ITBP एवं NDRF की टीम जुटे हैं।बता दें कि रविवार शाम लगभग 4 बजे देवघर के त्रिकूट पर्वत पर रोपवे का एक तार टूट जाने की वजह से यह हादसा हुआ। पता चला है कि रोपवे के अधिकारी फरार चल रहे हैं, अब सवाल है कि आखिर इस घटना का जिम्मेदार कौन है ?Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "चित्रकूट पर्वत में रोपवे की ट्रालियां में अभी भी फंसे हैं दर्जनों लोग, रेस्क्यू के लिए बुलाया गया सेना का हेलीकॉप्टर"
Post a Comment