Sahibganj की Athlete Husn Ara Praveen का SAI में हुआ चयन, SAI में Select होने वाली दूसरी बालिका खिलाड़ी Sahibganj News Apr 2, 2022 Edit साहिबगंज जिले में संचालित डे - बोर्डिग बालिका एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रशिक्षण केन्द्र की पूर्व प्रशिक्षु खिलाड़ी हुस्न आरा प्रवीण रांची के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में खेल एवम युवा मामले,भारत सरकार द्वारा संचालित प्रशिक्षण केन्द्र के लिए अन्तिम रूप से चयनित की गई हैं।ज्ञात हो कि बोर्डिग बालिका एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रशिक्षण केन्द्र प्रशिक्षु हुस्न आरा प्रवीण मूल रूप से बरहरवा प्रखंड रुपसपुर की निवासी हैं। प्रतिभा की धनी हुस्न आरा प्रवीण ने राज्य स्तर पर लंबी कूद में दर्जनों पदक के साथ - साथ सब जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप,लंबी कूद में राज्य के लिए कांस्य पदक एवम अंडर 14 राष्ट्रीय स्कूल नेशनल लंबी कूद में रजत पदक जीता था। इनके चयन पर जिले के उपायुक्त रामनिवास यादव, जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार, खेल प्रशिक्षक योगेश यादव, अशोक कुमार, मो. बेलाल, जिला ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों समेत जिले के खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "Sahibganj की Athlete Husn Ara Praveen का SAI में हुआ चयन, SAI में Select होने वाली दूसरी बालिका खिलाड़ी"
Post a Comment