हिन्दू धर्म रक्षा मंच द्वारा रामनवमी के शुभ अवसर पर कुश्ती प्रतियोगिता का होगा आयोजन Sahibganj News Apr 6, 2022 Edit Sahibganj News : हिंदू धर्म रक्षा मंच द्वारा राम नवमी के शुभ अवसर पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस बात की जानकारी देते हुए मंच के प्रदेश अध्यक्ष संत कुमार घोष ने बताया कि 11/ 04/2022 यानी दशमी के दिन सुबह 10:00 बजे से दंगल का कार्यक्रम प्रारंभ होगा।यह कार्यक्रम राजमहल के सूर्य देव घाट मंदिर व सिंघी दलाल के नीचे पवित्र पावनी मां गंगा के किनारे होगी। जहां बिहार - झारखंड - बंगाल के कुश्ती पहलवान प्रतिभागी के रुप में हिस्सा लेंगें। मंच के द्वारा प्रथम पुरस्कार पाने वाले विजेता को 11 हजार,द्वितीय स्थान लाने वाले प्रतिभागी को 7 हजार एवं तृतीय स्थान पानेवाले प्रतिभागी को 5 हजार रुपए से पुरस्कृत व सम्मानित किया जाएगा। मंच के अध्यक्ष संत कुमार घोष ने बताया कि राजमहल में ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार किया जा रहा है।राजमहल क्षेत्र की जनता इस कुश्ती प्रतियोगिता का आनंद उठाएंगे, इस कुश्ती के आयोजन को लेकर क्षेत्रवासी अभी से ही चर्चा कर रहे हैं और खेलप्रेमियों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। मंच के अध्यक्ष संत कुमार ने राजमहल क्षेत्र, जिलेवासियों,बुद्धिजीवियों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की है, ताकि बाहर से आए प्रतिभागियों को किसी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पड़े और दंगल का कार्यक्रम सुचारू रूप से निभाया जा सके। संत कुमार ने कहा कि जो भी प्रतिभागी दंगल के इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहते हैं, वे 9430776861 नंबर पर संपर्क कर अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "हिन्दू धर्म रक्षा मंच द्वारा रामनवमी के शुभ अवसर पर कुश्ती प्रतियोगिता का होगा आयोजन"
Post a Comment