कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन : उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के पहलवानों ने मारी बाजी


Sahibganj News : राजमहल में पहली बार सूर्य देव मंदिर सिंधी दलान के गंगा किनारे कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 'हिंदू धर्म रक्षा मंच' के तत्वधान व "बजरंग अखाड़ा समिति' के बैनर तले द्वारा किया गया।

कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन : उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के पहलवानों ने मारी बाजी





कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मंच एवं अखाड़े के अध्यक्ष संत कुमार घोष ने कहा कि इस कार्यक्रम का बहुत कम समय में सफल क्रियान्वयन किया गया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने में राजमहल की आम जनता ने काफी मेहनत की।


इसके लिए उन्होंने क्षेत्रवासियों को धन्यवाद कहा है। इतने कम समय में यह सारी व्यवस्था पूर्ण करना असंभव को संभव करने के समान था, साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन एवं बाहर से आए खिलाड़ियों को भी धन्यवाद दिया, जो अपना कीमती समय निकालकर यहां उपस्थित हुए।

हिंदू धर्म रक्षा मंच के केंद्रीय अध्यक्ष संत कुमार घोष ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर वर्ष 2018 से लगातार राजमहल वासियों के लिए कुछ ना कुछ नई योजना बनाकर समाज के उत्थान के लिए कार्यक्रम करने का अवसर प्राप्त होता है।

इस बार रामनवमी की शोभायात्रा नहीं निकाले जाने पर उन्होंने खेद जताते हुए आने वाले समय में भव्य शोभायात्रा के साथ साथ अन्य प्रकार की प्रतियोगिता कराने का वचन दिया। 'बजरंग अखाड़ा समिति' के संरक्षक उज्जवल मंडल, मंच का संचालन कर रहे भूदेव कुमार, कोषाध्यक्ष अजय चौधरी, कार्तिक, मिथुन राजवंशी, कालीचरण, नकुल बर्मन, पवन गोस्वामी सहित दर्जनों कार्यकर्ता कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर दिन - रात लगे थे।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन : उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के पहलवानों ने मारी बाजी"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel