बोरियो में पंचायत चुनाव का स्क्रूटनी कार्य हुआ पूर्ण: 118 में से 117 मुखिया प्रत्याशी को मिली स्वीकृति,1 का नामांकन रद्द Sahibganj News Apr 27, 2022 Edit Sahibganj News : साहिबगंज बोरियो प्रखंड में प्रथम चरण का नामांकन कार्य को पूरा करने के बाद मंगलवार को मुखिया पद और वार्ड सदस्यों के लिए प्रखंड कार्यालय सह अंचल कार्यालय में स्क्रूटनी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। मुखिया पद के लिए 118 उम्मीदवारों में से 117 उम्मीदवारों को स्वीकृति मिली है, जबकि एक उम्मीद्वार का नामांकन रद्द कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बोरियो प्रखंड के खैरवा पंचायत के मुखिया उम्मीदवार रीता मलतो का नामांकन रद्द किया गया है।प्रखंड विकास पदाधिकारी टुडू दिलीप ने बताया कि खैरवा पंचायत के मुखिया उम्मीद्वार रीता मालतो का मददाता सूची में नाम नही रहने के कारण नामांकन रद्द कर दिया गया है, वे खैरवा पंचायत से पूर्व में मुखिया रह चुकी हैं। Related:सुबोध झा की कविता :"राम शिव का, रावण शिव का"SBG न्यूज के पाठकों को महाशिवरात्रि की अनंत शुभकामनाएंमॉडल कॉलेज राजमहल ने रचा इतिहास, सौर ऊर्जा से संचालित पहला संस्थान बना Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले Related Newsउपायुक्त राम निवास यादव ने किया सचल पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन : झारखंड की गंगा नगरी पहुंची पुस्तक प्रदर्शनी वैन झारखंड मजदूर संघ (प्रजातांत्रिक) की बैठक एलसी रोड कार्यालय में संपन्न : लिए गए कई निर्णय, राजमहल में होगा संघ का वार्षिक सम्मेलन शहीद सिद्धो-कान्हु के गांव भोगनाडीह पहुंची पुस्तक प्रदर्शनी वैन बढ़ते ठंढ के मद्देनजर असहाय, गरीब, जरूरतमंदों के बीच अविलंब कंबल वितरण कराए जिला प्रशासन : समाजसेवी रंजीत यादवसाहिबगंज कांग्रेस के नए जिला अध्यक्ष बने बरकत खान : हटाए गए अनिल ओझा कार्यकर्ताओं के बवाल को देखते हुए बदले गए गढ़वा,साहिबगंज,कोडरमा और रामगढ़ के जिला अध्यक्षजिला योजना समिति की बैठक में शामिल हुए ग्रामीण विकास विभाग मंत्री आलमगीर आलम :संख्या से संबंधित रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया। उमा अमृता फाउंडेशन के संस्थापक प्रशांत शेखर ने किया रिकार्ड 57 बार रक्तदान : पेश की नई मिसालपंकज मिश्रा को निर्दोष बताने वाले बरहरवा थाना के ASI व बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल अधीक्षक से होगी पूछताछ : बीमारी के बहाने रिम्स में ही जमे रहने की भी जांच शुरू
0 Response to "बोरियो में पंचायत चुनाव का स्क्रूटनी कार्य हुआ पूर्ण: 118 में से 117 मुखिया प्रत्याशी को मिली स्वीकृति,1 का नामांकन रद्द"
Post a Comment