14 मई से पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का श्रीगणेश, देखें साहिबगंज, पाकुड़, देवघर... Sahibganj News Apr 10, 2022 Edit झारखंड में पंचायत चुनाव की विधिवत रणभेड़ी बज गई है। राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉक्टर डी. के. तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनाव की तारीखों और अन्य नियमों का विधिवत ऐलान कर दिया है। मौके पर राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी मौजूद थे।डॉक्टर तिवारी ने कहा कि कुल 4 चरणों में चुनाव होने वाले हैं। पहला चरण 14 मई को शुरु होने वाला है। पहले चरण में 14 मई को अन्य जिलों की तरह साहिबगंज, देवघर, गोड्डा और पाकुड़ जिलों के 10 प्रखंडों में भी चुनाव संपन्न कराए जाएंगे।इन प्रखंडों मेंनिर्वाचन सूचना प्रकाशन कि तिथि - 16 अप्रैलनामांकन की अंतिम तारीख - 23 अप्रैलनामांकन पत्र की जांच - 25 - 26 अप्रैल नाम वापसी की तिथि - 27 - 28 अप्रैलचुनाव चिन्ह आवंटन की तिथि - 29 अप्रैलमतदान की तिथि - 14 मईमतगणना की तिथि - 17 मई14 मई को होने वाले मतदान का जिलावार ब्योराजिला प्रखंडसाहिबगंज - बोरियो पतना बरहरवागोड्डा - गोड्डा सुन्दर पहाड़ी पोड़ैयाहाट देवघर - देवघर मोहनपुर देवीपुरपाकुड़ - पाकुड़Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "14 मई से पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का श्रीगणेश, देखें साहिबगंज, पाकुड़, देवघर..."
Post a Comment