साहिबगंज के इस क्षेत्र में आंगनबाड़ी सेविका ने पद से त्यागपत्र देकर चुनाव में कूदा Sahibganj News Apr 28, 2022 Edit Sahibganj News : बरहेट प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. पंचायत चुनाव में लड़ने वाले सभी प्रत्याशी एड़ी चोटी एक करने में लग गए हैं. वही प्रखंड क्षेत्र के कई ऐसे लोग अपने सरकारी नौकरी से त्यागपत्र देकर पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट गए है.छोटा कदमा निवासी एलिजेंस हांसदा, पति जैनुल अंसारी आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 228 से अपने स्वेच्छा से सेविका पद से त्यागपत्र बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी को के सौंप दिया. उन्होंने बताया कि मैं अपने पद से त्यागपत्र देकर पंचायत चुनाव की तैयारी करने जा रहा हूं.ताकि गांव की सेवा करने का अवसर प्राप्त हो. साथ ही बता दें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई हैं. प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार से नाजिर रसीद काटी जाएगी व साथ ही नामांकन प्रक्रिया को लेकर प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर बरेकेडिग कि गयी है.इधर बरहेट के प्रत्याशियों ने चुनाव की तैयारी अपने समर्थकों के साथ विचार विमर्श रूप रेखा तैयार करने में जुटी है. वही प्रखंड क्षेत्र के मतदाता अपने पिछले पांच वर्षों के विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं. प्रखंड में 22 पंचायत में कुल 259 मतदान केंद्र बनाया गया है. वही पुरुष 45192 मतदाता एवं महिला44398 मतदाता है. 22 पंचायत में तीन जिला परिषद सदस्य के साथ 22 मुखिया व 26 पंचायत समिति सदस्य अपनी किस्मत आजमाएंगे.Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "साहिबगंज के इस क्षेत्र में आंगनबाड़ी सेविका ने पद से त्यागपत्र देकर चुनाव में कूदा"
Post a Comment