गंगा स्वच्छता पखवाड़ा 2022 का हुआ समापन : राजमहल के सिंघी दालान में हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
The Great Ganga पदयात्रा
गंगा स्वच्छता पखवाड़ा 2022 के आखिरी दिन राजमहल अनुमंडल के नगर क्षेत्र में शहर के सिंधी दलान से "द ग्रेट गंगा स्वच्छता पदयात्रा" निकाली गई, जहां पदयात्रा के दौरान लोगों से प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की गई।श्रमदान कार्यक्रम
इस बीच सिंघी दलान स्थित गंगा घाट पर वृहद पैमाने पर नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, वार्ड परिषद के सदस्य, विद्यालय के छात्र - छात्राओं द्वारा श्रमदान किया गया। जहां सभी ने घाट इलाकों पर झाड़ू लगाया एवं कूड़ा - कचरा साफ किया।विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
कार्यक्रम के तहत शहर के टाउन हॉल में विद्यालय के छात्र - छात्राओं के बीच चित्रांकन, स्लोगन, लेखन, भाषण, वाद - विवाद, क्विज प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इसके माध्यम से बच्चों ने स्वच्छता हेतु संदेश तो दिए ही, उन्होंने चित्रांकन के माध्यम से जलवायु परिवर्तन के विभिन्न आयामों को दर्शाया।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "गंगा स्वच्छता पखवाड़ा 2022 का हुआ समापन : राजमहल के सिंघी दालान में हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन"
Post a Comment