सकरीगली में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन Sahibganj News Apr 4, 2022 Edit Sahibganj News : साहिबगंज जिले के सकरीगली स्थित रेलवे मैदान मे सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन पार्वती मंदिर में किया जा रहा है।श्रीमद भागवत कथा महोत्सव 2 अप्रैल से 9 अप्रैल तक कथावाचक पूज्य संत महाराज धनंजय वैष्णव महाराज के सानिध्य में शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक कथा लीला के माध्यम से धर्म प्रेमियों को आस्था से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।कार्यक्रम के आयोजक बच्चू यादव एवं पशुपति यादव के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है, कथा के जजमान रामदरस यादव एवं छवीनाथ यादव द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने का काम किया जा रहा है।इसी क्रम में दूसरे दिन के कार्यक्रम के दौरान हिंदू धर्म रक्षा मंच के केंद्रीय अध्यक्ष सह राजमहल व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता संत कुमार घोष भागवत कथा महोत्सव में अपने मंच के कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित होकर श्रीमद् भागवत कथा सुना और प्रसाद ग्रहण किया।मंच के केंद्रीय अध्यक्ष संत कुमार घोष ने सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा महोत्सव में आए सभी श्रद्धालुओं के बीच हनुमान चालीसा पुस्तिका का वितरण करते हुए और कहा की प्रतिदिन हनुमान चालीसा पढ़ने से लाभ मिलता है।हनुमान चालीसा को पॉकेट मनी पर्स में रखने से भी सारे संकट दूर हो जाते हैं। इसलिए हनुमान चालीसा को अपने पास में ही रखें तो बहुत लाभ मिलता है। सात दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने में छवीनाथ यादव एवं उनके सहयोगी जी जान से जुटे हैं, उनके साथ राजा यादव, संजय यादव, राहुल यादव, आकाश यादव, अमित यादव, किशन गुप्ता, मोती यादव, राम प्रसाद चौधरी, मनोज ठाकुर, बाबूलाल चौधरी, ललन चौधरी सहित अन्य सदस्यगण लगे हुए हैं।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "सकरीगली में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन"
Post a Comment