पटना में पहली बार सिल्क मार्क एक्सपो का हुआ शुभारंभ : प्योर सिल्क को बढ़ावा देना है मकसद : शाहनवाज हुसैन Sahibganj News Apr 28, 2022 Edit Patna : बिहार के लोगों के लिए यह अच्छी खबर है। बता दें की बिहार में पहली बार सिल्क मार्क एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। प्योर सिल्क को लेकर जागरूकता पैदा करने और इसे बढ़ावा देने के मकसद से सिल्क मार्क ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया, वस्त्र मंत्रालय,भारत सरकार के द्वारा सिल्क मार्क एक्सपो का पटना में आयोजन किया गया। पिछले दिनों उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने सिल्क मार्क एक्सपो का शुभारंभ किया। एक मई तक चलने वाले इस सिल्क मेले में बिहार के अलावा देश के अलग - अलग राज्यों के 45 स्टाल लगे हुए हैं।आपको बता दें की सिल्क मार्क एक्सपो आयोजन का मकसद लोगों में सिल्क की पहचान करने में जागरूकता लाना है। जब भी कोई आप सिल्क की साड़ी या सिल्क के कपड़े खरीदेंगे तो उस पर टैग लगा होगा, जिससे आप सिल्क की पहचान आसानी से कर सकते हैं।उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1,719 एकड़ जमीन उद्योग मंत्रालय को दी है, ताकि उद्योग के क्षेत्र में और ज्यादा बेहतर काम किया जा सके। उन्होंने कहा कि सिल्क को बढ़ावा देने के लिए 1,400 बुनियादी मशीन वितरित की जाएगी ताकि और बेहतर सिल्क का निर्माण किया जा सके।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "पटना में पहली बार सिल्क मार्क एक्सपो का हुआ शुभारंभ : प्योर सिल्क को बढ़ावा देना है मकसद : शाहनवाज हुसैन"
Post a Comment