बोरियो प्रखंड परिसर से स्वच्छता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना Sahibganj News Apr 28, 2022 Edit Sahibganj News : प्रखंड संसाधन केंद्र बोरियो के निर्देश से स्वच्छ विद्यालय के मानकों के अनुसार विद्यालयों में क्रियाशील पेयजल, शौचालय एवं अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बोरियो प्रखंड के सभी विद्यालयों में मोबाईल स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।जिसके तहत राजकीयकृत मध्य विद्यालय में शिक्षक संतोष कुमार के द्वारा छात्रों को हाथ धुलाई का डेमो दिखाया गया। जिसके बाद सभी छात्र - छात्राओं ने बारी- बारी से अपने हाथ साबुन से धोए। बीपीओ मनीष कुमार ने सभी छात्र- छात्राओं को साफ- सफाई को लेकर जागरूक किया,बच्चों को बताया गया की सभी लोगों को स्वच्छ रहना चाहिए। इसके लिए सर्व प्रथम खुद को बदलना होगा। चाहे छात्र हों या शिक्षक, अगर आप अपने विद्यालय, मोहल्ला, घर, आसपास में सफाई रखेंगे और सफाई के प्रति जागरूक रहेंगे,तो आपका एक कदम समाज को लेकर बहुत आगे तक जायेगा और अगर बच्चे साफ- सफाई नही रख पा रहे हैं तो बड़े बुजुर्गों को साफ - सफाई को लेकर बच्चों को जागरूक करना चाहिए। क्यूंकि स्वच्छ भारत का सपना हमारे महापुरुष महात्मा गांधी का सपना था, अगर स्वच्छ रहेंगे तो स्वस्थ रहेंगे और स्वास्थ्य रहेंगे तभी पढ़ाई पर ध्यान दे पाएंगे।शिक्षक संतोष कुमार ने सभी शिक्षक एवं छात्र छात्राओं को स्वच्छ रखने के लिए शपथ दिलाई। मौके पर संतोष कुमार, चंद्रदेव कुमार, गफ्फार अंसारी, मतीउर अंसारी एवं राजकीयकृत मध्य विद्यालय बोरियो के सभी शिक्षक एवं अन्य उपस्थित थे।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "बोरियो प्रखंड परिसर से स्वच्छता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना"
Post a Comment