स्वास्थ्य समिति एवं सलाहकार समिति की बैठक हुई आयोजित: निजी अस्पतालों के रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण पर हुई चर्चा Sahibganj News Apr 25, 2022 Edit Sahibganj News : साहिबगंज समाहरणालय स्थित सभागार में आज उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान डिस्टिक अर्ली इंटरवेंशन सेंटर के इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के लिए भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के साथ पूर्व विचार - विमर्श किया गया था, इसकी प्रगति के संबंध में बताया गया कि कार्य के प्प्रकल्लित राशि पर तकनीकी अनुमोदन प्राप्त करते हुए अग्रसर कार्यवाही हेतु भेजा जा रहा है।इस दौरान समिति के सदस्यों ने शेफाली सोरेन द्वारा प्रसव कक्ष, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोरियों में प्रतिनियुक्त हेतु समर्पित अभ्यावेदन से संबंधित विचार - विमर्श किया गया, वहीं एएनएम द्वारा प्रतिनियुक्ति समाप्त करने हेतु समर्पित अभ्यावेदन पर भी विचार - विमर्श किया गया।बैठक में अपराजिता बनर्जी, जो सदर अस्पताल साहिबगंज में लैब टेक्नीशियन के पद पर वायरोलॉजी लैब में कार्यरत हैं, पद के अपग्रेडेशन हेतु समर्पित अभ्यावेदन पर विचार - विमर्श किया गया। स्वास्थ्य सामिति की बैठक में जिला लेखा प्रबंधक द्वारा समर्पित स्पष्टीकरण के आलोक में अग्रसर कार्रवाई पर भी निर्णय लिया गया।स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों के स्थानांतरण के लिए अभ्योदन पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया। इस बीच जिला सलाहकार समिति पीसीपीएनडीटी की बैठक भी आयोजित हुई जिसमें, तेजस्वी अल्ट्रासाउंड सेंटर के अनुज्ञप्ति नवीनीकरण की चर्चा की गई तथा सर्वसम्मति से पीसीपीएनडीटी समिति के सदस्यों ने 07 दिनों के अंदर जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्णय किया। इस बीच रूबी हेल्थ सेंटर राजमहल के अल्ट्रासाउंड क्लीनिक के रजिस्ट्रेशन हेतु समर्पित आवेदन के आलोक में अग्रतर कार्रवाई, झूमावती हॉस्पिटल आजाद नगर के अल्ट्रासाउंड क्लीनिक के रजिस्ट्रेशन हेतु समर्पित आवेदन, तेजस्विनी अल्ट्रासाउंड सेंटर सकरोगढ़ में जिला निरीक्षणएवं अनुश्रवण समिति द्वारा जांच उपरांत नवीनीकरण हेतु अग्रतर कार्रवाई एवं उत्कर्ष नर्सिंग होम साहिबगंज के जिला निरीक्षण एवं अनुश्रवण समिति द्वारा समर्पित जांच प्रतिवेदन के आलोक में कार्रवाई करने का निर्णय लेते हुए आवश्यक दिशा - निर्देश दिया गया।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "स्वास्थ्य समिति एवं सलाहकार समिति की बैठक हुई आयोजित: निजी अस्पतालों के रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण पर हुई चर्चा"
Post a Comment