अवैद्य क्रशर के खिलाफ जिला टास्क फोर्स की कार्रवाई : 2 क्रशर ध्वस्त, 4 सील, तीन संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
Sahibganj News:-कोटालपोखर थाना क्षेत्र के ढाटापाड़ा में चल रहे अवैध क्रशर के खिलाफ जिला टास्क फोर्स ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध ढंग से संचालित दो स्टोन क्रशर को ध्वस्त कर तीन लोगों के खिलाफ कोटालपोखर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार कागजात की कमी रहने के कारण चार क्रशर को सील कर दिया गया। एसडीओ रोशन कुमार साह के नेतृत्व में टास्क फोर्स के सदस्यों ने कार्रवाई शुरू की। इस कार्रवाई से आसपास के खनन क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। कार्रवाई के दौरान कुछ लोग आदिवासियों को उत्तेजित कर टास्क फोर्स के सदस्यों को घेर कर क्रशर प्लांट को तोड़ने से मना करने के लिए दबाव बनाने का प्रयास भी किया। बाद में एसडीओ रोशन कुमार साह के समझाने पर सभी वापस लौट गए।
एसडीओ के निर्देश पर दो अवैध स्टोन क्रशर को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया। उन्होंने बताया कि आवश्यक कागजात के अभाव में चार क्रशर को भी सील किया गया है। एसडीओ रोशन कुमार साह ने संचालकों से जरूरी कागजात के साथ उपस्थित होने को कहा है। आवश्यक कागजात नहीं दिखाने पर आगे कानूनी कार्रवाई की बात कही। एसडीओ ने आगे बताया कि अब्दुल कासीम, नुरूल शेख व उष्मान शेख के खिलाफ कोटालपोखर थाना में केस दर्ज कराया गया है।
मौके पर जिला खनन पदाधिकारी बिभूति कुमार, सीओ देवराज गुप्ता, एसडीपीओ प्रदीप उरांव, कोटालपोखर थाना प्रभारी शिवकुमार सिंह, बरहड़वा थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
0 Response to "अवैद्य क्रशर के खिलाफ जिला टास्क फोर्स की कार्रवाई : 2 क्रशर ध्वस्त, 4 सील, तीन संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज"
Post a Comment