DC ने पीसी एंड पीएनडीटी सलाहकार समिति की बैठक बुलाई : राजमहल स्थित नाहिद अल्ट्रासाउंड के डॉक्टर्स और कागजात की होगी जांच
Sahibganj News-समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में जिला सलाहकार सामिति (पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट) की बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान सामिति के अध्यक्ष उपायुक्त द्वारा एमओ बरहरवा के कार्यालय में अनुपस्थित रहने की शिकायत से संबंधित सिविल सर्जन को जांच करने एवं अगली बैठक से पहले इसका रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।
इस दौरान जिले में संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर का साप्ताहिक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया। बैठक में सरकारी अल्ट्रासाउंड सेंटर के रजिस्ट्रेशन पर चर्चा की गई।
बैठक में राजमहल के हाटपाड़ा स्थित नाहिद अल्ट्रासाउंड के यूएसजी क्लिनिक के पंजीकरण के नवीनीकरण एवं नए मशीन की इंडक्शन के संबंध में चर्चा एवं विमर्श करते हुए इसमें डॉक्टर्स एवं अन्य काग़ज़ात की जांच का निर्देश दिया गया।
इसके अलावा राजमहल अनुमंडल अस्पताल में यूएसजी क्लीनिक संचालन हेतु पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत निबंधन से संबंधित विचार - विमर्श करते हुए निर्णय लिया गया।
0 Response to "DC ने पीसी एंड पीएनडीटी सलाहकार समिति की बैठक बुलाई : राजमहल स्थित नाहिद अल्ट्रासाउंड के डॉक्टर्स और कागजात की होगी जांच"
Post a Comment