बोरियो के बड़ा ब्यासी गांव में एक सप्ताह पहले लगाया गया ट्रांसफार्मर जला, 4 दिनों से गांव में पसरा है अंधेरा Sahibganj News May 22, 2022 Edit Sahibganj News : साहिबगंज बोरियो प्रखंड के तेलो पंचायत के बड़ा ब्यासी गांव में बिजली विभाग द्वारा लगाया गया नया ट्रांसफार्मर महज एक सप्ताह में ही जल गया है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। बता दें कि ट्रांसफार्मर के जल जाने से बीते चार दिनों से गांव में अंधेरा पसरा है।गांव वासियों ने पिछले दिनों प्रर्दशन कर बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश व्यक्त भी किया था, फिर भी बिजली विभाग के कान में जूं तक नहीं रेंगा। इस संबंध में ग्राम प्रधान प्रधान हांसदा ने बताया की गांव में बिजली कनेक्शन एवं लोड बहुत अधिक है।जबकि बिजली विभाग द्वारा 25 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया था। लोड अधिक होने के कारण ही बिजली ट्रांसफार्मर जल गया। गांव के ग्रामीणों ने जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलकर बिजली विभाग से 100 केवी के ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है।मौके पर ग्रामीणों ने बताया की महज एक सप्ताह पहले लगाया गया ट्रांसफरमर जल गया, क्योंकि गांव में लोड अधिक है। प्रत्येक घर में इनवर्टर,, फ्रिज, मोटर हो गया है, ऐसे में इतनी अधिक आबादी के बावजूद भी 25 केवी का ट्रांसफार्मर देना कई सवाल खड़ा करता है।ग्रामीणों ने लिखित शिकायत बिजली विभाग से की है। लोड के अनुसार बिजली ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है। मौके पर धनेश्वर कुमार, कैलाश कुमार, सहदेव कुमार साह, भरत कुमार, लखीराम किस्कू, बीरबल साह, गुरु सोरेन, किशोर साह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "बोरियो के बड़ा ब्यासी गांव में एक सप्ताह पहले लगाया गया ट्रांसफार्मर जला, 4 दिनों से गांव में पसरा है अंधेरा"
Post a Comment