त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव देव ने दिया इस्तीफा : राज्यपाल को सौंपा त्यागपत्र, कल ही दिल्ली में अमित शाह से की थी मुलाकात Sahibganj News May 15, 2022 Edit राज्य के मुख्यमंत्री विप्लव देव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। देब ने शनिवार को कहा था कि उन्होंने राज्यपाल एसएन आर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। देब ने अगरतला में राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात के बाद यह घोषणा की।इस बीच भारतीय जनता पार्टी के आलाकमान अपने विधायकों से बात कर रही है। चर्चा है कि आज ही नए नेता का चुनाव होगा। बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। इसके बाद नए नाम का ऐलान किया जाएगा। इस दौरान बीजेपी के पर्यवेक्षक भूपेंद्र यादव और विनोद तावड़े वहां मौजूद हैं।बता दें कि बीजेपी आलाकमान ने त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव से साल भर पहले सीएम बदलने का फैसला कर सबको चौंका दिया है। दरअसल बीजेपी के सीएम बिप्लब कुमार देब अपने बयानों की वजह से लगातार सुर्खियों में तो बने ही रहते थे। इसके चलते विधायक दल में भी जबतब उनके बदलाव की मांग होती रहती थी।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव देव ने दिया इस्तीफा : राज्यपाल को सौंपा त्यागपत्र, कल ही दिल्ली में अमित शाह से की थी मुलाकात"
Post a Comment