मतदान की गिनती आज : जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना केंद्रों, वहां की व्यवस्थाएं एवं बैरिकेडिंग का किया निरीक्षण


 Sahibganj News : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के मद्देनजर अनुमंडल क्षेत्र साहिबगंज एवं अनुमंडल क्षेत्र राजमहल के तृतीय एवं चतुर्थ चरण में हुए मतदानों की गिनती आज प्रातः 8:00 बजे से लोहंडा स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं मॉडल कॉलेज मुंडली में स्थापित किए गए बज़्रगृह में की जाएगी।

मतदान की गिनती आज : जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना केंद्रों, वहां की व्यवस्थाएं एवं बैरिकेडिंग का किया निरीक्षण

मतगणना केंद्रों के पास हुई बैरिकेडिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राम निवास यादव ने पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित बज़्रगृह सह मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया।

इसी क्रम में उपायुक्त ने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र का मुआयना भी किया। जहां उन्होंने सीसीटीवी, शौचालय, पीने के पानी की सुविधाओं समेत बाकी व्यवस्थाओं एवं पदाधिकारियों को इससे संबंधित आवश्यक निर्देश दिए।

मौके पर उपायुक्त ने एडीबी सड़क मार्ग पर बनाए गए बैरिकेडिंग का जायजा लेते हुए एडीबी रोड के 100 मीटर दायरे में बैरिकेडिंग कराना सुनिश्चित करने को कहा। बता दें कि प्रत्याशियों के बीच हिंसक झड़प होने की संभावना बनी रहती है।

ऐसे में मतगणना के दौरान एवं परिणाम घोषणा की अंतराल के दौरान विधि- व्यवस्था बनाए रखने एवं किसी भी अप्रिय घटना से बचने हेतु शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ मतगणना कराने के लिए मतगणना केंद्र के 500 गज की परिधि में सुबह 8:00 बजे से मतगणना समाप्त होने तक धारा 144 लगाई गई है।

साथ ही 500 गज की परिधि में बिना उचित प्राधिकार के 05 या 05 से अधिक व्यक्तियों को एक जगह पर एकत्रित होने, अस्त्र, शस्त्र या घातक हथियार लेकर चलने तथा मजमा लगाने पर भी प्रतिबंध रहेगा।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.




0 Response to "मतदान की गिनती आज : जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना केंद्रों, वहां की व्यवस्थाएं एवं बैरिकेडिंग का किया निरीक्षण"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel