आज मतगणना केंद्र से 500 गज की परिधि पर लगा है धारा 144 : अस्त्र, शस्त्र, घातक हथियार तथा मजमा लगाने पर रहेगा प्रतिबंध
Sahibganj News:- त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज सदर राहुल जी आनंद जी ने जानकारी देते हुए बताया कि साहिबगंज, मंडरो एवं बरहेट प्रखंड के विभिन्न पदों यथा पंचायत समिति के सदस्य, ग्राम पंचायत के मुखिया, जिला परिषद के सदस्य एवं ग्राम पंचायत के सदस्य के पदों के मतों की गिनती दिनांक 31.05.2022 को प्रातः 8:00 बजे से लोहंडा स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्थापित किए गए बज़्रगृह में की जाएगी।
उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ मतगणना कराने के लिए मतगणना केंद्र 500 गज की परिधि में उक्त तिथि को सुबह 8:00 बजे से मतगणना समाप्त होने तक धारा 144 लगाई जाती है।
साथ ही उन्होंने आदेश दिया है की 500 गज की परिधि में बिना उचित प्राधिकार के 05 या 05 से अधिक व्यक्तियों को एक जगह पर एकत्रित होने, अस्त्र, शस्त्र तथा घातक हथियार लेकर चलने तथा मजमा लगाने पर प्रतिबंध रहेगा।
जबकि यह आदेश बारात पार्टी, दाह संस्कार, मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर तथा अन्य धार्मिक कार्य एवं मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों और कर्मियों पर लागू नहीं होगा।
निर्वाचन नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नम्बर
6287590758, 9006963963, 06436356485, 06436222100,9939685774,100
0 Response to "आज मतगणना केंद्र से 500 गज की परिधि पर लगा है धारा 144 : अस्त्र, शस्त्र, घातक हथियार तथा मजमा लगाने पर रहेगा प्रतिबंध"
Post a Comment