ईद उल फितर को लेकर बोरियो थाना में शांति समिती की बैठक हुई संपन्न Sahibganj News May 1, 2022 Edit Sahibganj News : बोरियो थाना परिसर में रविवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी टुडू दिलीप की अध्यक्षता में ईद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी टुडू दिलीप, थाना प्रभारी जगरनाथ पान, एसआई वाजिद अली मौजूद रहे.प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा की ईद पर्व पर जहां ईद की नमाज अदा की जाएगी उस जगह पर वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी साथ ही कहा की पंचायत चुनाव को भी विशेष ध्यान में रखते हुए इस बार ईद पर्व को मनाए.वही थाना प्रभारी जगरनाथ पान ने कहा की ईदगाह में 7 बजे ईद की नमाज पढ़ी जाएगी जिसमे विशेष पुलिस बल तैनात रहेंगे ताकि कोई गलत गतिविधि पनप न सके एवं सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का अफवाह पर ध्यान न दे और आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ ईद के पर्व को मनाए.वही बैठक में लोगों के साथ राय मशवरे लेकर के विधि व्यवस्था में चुस्त दुरुस्त रखने की बात कही मौके पर पूर्व प्रमुख मंडल मरांडी, शकील अहमद, रामबालक साह, रिजवान अंसारीकैश अंसारी, तारिक अजीज, एजाज अंसारी, गफ्फार अंसारी, फरहाद आलम, खुर्शीद आलम एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "ईद उल फितर को लेकर बोरियो थाना में शांति समिती की बैठक हुई संपन्न"
Post a Comment