आज दिखेगा ईद का चांद, साहिबगंज समेत पुरे प्रदेश में ईद - उल - फित्र का त्यौहार कल Sahibganj News May 2, 2022 Edit Sahibganj News : झारखंड समेत साहिबगंज के किसी भी हिस्से में रविवार को ईद का चांद नजर नहीं आया है, इसलिए ईद - उल - फित्र का त्योहार अब मंगलवार को मनाया जाएगा तथा आज 30वां और आखिरी रोज़ा है।लोगों ने बताया कि झारखंड समेत साहिबगंज के हिस्सों में ईद का चांद नज़र नहीं आया है, इसलिए ईद का त्योहार मंगलवार यानी तीन मई को मनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश, बंगाल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात राजस्थान, झारखंड, बिहार समेत किसी भी राज्य से चांद दिखने की खबर नहीं मिली है।बता दें सोमवार को 30वां रोज़ा होगा और शव्वाल (इस्लामी कैलेंडर के 10वें महीने) की पहली तारीख मंगलवार को होगी। शव्वाल के महीने के पहले दिन ही ईद होती है। वहीं बरहेट मस्जिद के मौलाना के अनुसार शव्वाल यानी ईद - उल - फित्र का चांद दिखने की कोई खबर नहीं है।उन्होंने कहा, “ईद तीन मई मंगलवार के दिन होगी.” उधर, मुस्लिम संगठन इमारत - ए - शरिया हिंद ने भी एलान किया है कि रविवार को देश के किसी हिस्से में मीठी ईद का चांद नज़र नहीं आया है,लिहाज़ा मंगलवार को साहिबगंज समेत देश के अन्य हिस्सों में ईद का त्योहार मनाया जाएगा। बता दें कि मुसलमानों के लिए अभी इस्लामी कैलेंडर का नौवां महीना ‘रमज़ान’ चल रहा है, जिसमें समुदाय के लोग रोज़ा (व्रत) में हैं। आप सभी पाठकों को आने वाली ईद की ढेरों सुभकामनाएँ।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "आज दिखेगा ईद का चांद, साहिबगंज समेत पुरे प्रदेश में ईद - उल - फित्र का त्यौहार कल"
Post a Comment