साहिबगंज नेहरू युवा केंद्र द्वारा मनाया गया मजदूर दिवस Sahibganj News May 1, 2022 Edit Sahibganj News : अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक चंदन कुमार और कौशर अंसारी के नेतृत्व में सदर प्रखंड के दुर्गाटोला ग्राम में मजदूरों के साथ मजदूर दिवस मनाया। सर्वप्रथम मजदूरों को अंगवस्त्र देकर उनका सम्मान किया गया।चंदन कुमार ने बताया कि किसी भी दिवस या जयंती मनाने का उद्देश्य उन्हें उनकी उपस्थिति का एहसास दिलाना होता है कि वो भी हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं। आज हमें बड़े - बड़े कल कारखाने, महल, इमारत, धार्मिक स्थल, यहां तक कि एक छोटा सा आशियाना बनाने के लिए भी मजदूरों की ही आवश्यकता होती है,इसलिए मजदूर भाई हमारे समाज का ही अभिन्न अंग हैं। मौके पर उपस्थित कौशर अंसारी ने बताया कि आज भी हमारे बहुत से क्षेत्रों में मजदूरों को उनके अधिकारों से वंचित किया का रहा है, उन्हें उचित मजदूरी नहीं मिलती और सरकार द्वारा निर्धारित मजदूरी दर से भी कम मजदूरी दी जाती है,जिस कारण हमारा समाज पिछड़ता जा रहा है। उन्हें हम आगे लाने का प्रयास करते रहेंगे। एक महान पुरुष ने कहा था कि "मजदूर की पसीना सूखने से पहले उन्हें उनकी मजदूरी दे दी जानी चाहिए" इस वाक्य को शत - प्रतिशत जमीन पर उतारना होगा,ताकि उनके साथ न्याय हो सके। वहीं प्रदीप कुमार ने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने हक और अधिकारों के लिए आगे बढ़ें, ताकि आपके अधिकारों का हनन ना हो सके। कार्यक्रम में जोहन टुडू, मंझला सोरेन, नाईकी हेंब्रम, लकमा बेशरा, सुरेन्द्र सोरेन सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "साहिबगंज नेहरू युवा केंद्र द्वारा मनाया गया मजदूर दिवस"
Post a Comment