द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण हुआ आयोजित : मतपत्रों से संबंधित विभिन्न पहलुओं का दिया गया प्रशिक्षण Sahibganj News May 6, 2022 Edit Sahibganj News : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के सफल क्रियान्वयन हेतु पोखरिया स्थित टाउन हॉल एवं रेलवे स्कूल सहिबगंज में द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।उक्त स्थलों पर दो पालियों में यथा पूर्वाहन 10:00 से 1:00 एवं अपराहन 2:00 से 5:00 बजे तक राजमहल अनुमंडल क्षेत्र एवं साहिबगंज अनुमंडल क्षेत्र के लिए द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण किया गया।इस दौरान उन्हें बताया गया कि मतदान दलों को किस प्रकार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना है। प्रशिक्षण के दौरान द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों को बताया गया कि जिस मतपत्र में पीठासीन पदाधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित एवं मुहर लगा हुआ होगा,उसे ही प्रत्यर्पण वाले भाग में मतदान की सूची एवं क्रमांक लिखकर मतदाता का हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान लेना है, और मतपत्र के फाड़ने वाले (डॉटेड) भाग से फाड़कर तथा अभ्यर्थियों के दो कालम वाले मतपत्र को 4 बार एवं एकल वाले कॉलम को दो भाग इस प्रकार मोड़ कर देना है की एक अभ्यर्थी के मुहर का निशान दूसरे अभ्यर्थी में ना लगे।प्रशिक्षण में उन्हें बताया गया कि मत पत्र देने से पहले उनके बाएं हाथ की तर्जनी में अमिट स्याही की जांच कर लेनी है। साथ ही मतपत्र को क्रम संख्या में ना देकर क्रम संख्या तोड़ कर देना है। उक्त प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर शुभाशीष ने दिया।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण हुआ आयोजित : मतपत्रों से संबंधित विभिन्न पहलुओं का दिया गया प्रशिक्षण"
Post a Comment