नेपाल विमान हादसा : 14 यात्रियों का शव बरामद, मृतकों में चार महाराष्ट्र के
Sahibganj news:- नेपाल की विमानन कंपनी ‘तारा एअर’ दूसरी बार क्रैश हुई है।
बता दें कि इस हादसे में 14 लोगों का शव बरामद कर लिया गया है। हालांकि अभी तक सभी शवों की पहचान नहीं हो पाई है। नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अधिकारी देव चंद्र लाल कर्ण के अनुसार, 14 शव बरामद कर लिए गए हैं। विमान में कुल 22 लोग सवार थे, जिनमें से चार भारतीय भी थे। 15 सदस्यों वाली सेना की टीम अभी भी घटना स्थल पर मौजूद है, ताकि और शवों को बरामद किया जा सके।नेपाली रिपोर्ट के मुताबिक वहां की सेना की मुस्तांग में मलबे का सुराग मिला है।
बता दें कि वहां के सैन्य अधिकारी ने ट्वीट किया है। ब्रिगेडियर नारायण सिल्वाल ने लिखा कि, सैनिकों और बचावकर्मियों ने दुर्घटनास्थल का पता लगा लिया है। इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी जल्द साझा की जाएगी।’’ उन्होंने ट्वीट किया कि ‘‘दुर्घटनास्थल मुस्तांग जिले के थसांग-2 का सनोसवेयर है"। नेपाल की सेना को विमानन कंपनी ‘तारा एअर’ के दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे के मुस्तांग में होने के सुराग मिले हैं।
विमान कंपनी की ओर से जारी यात्रियों की सूची के अनुसार, विमान में मौजूद भारतीयों की पहचान अशोक कुमार त्रिपाठी, उनकी पत्नी वैभवी बांडेकर त्रिपाठी और बच्चों धनुष त्रिपाठी व ऋतिका त्रिपाठी के तौर पर हुई है। यह परिवार महाराष्ट्र के ठाणे जिले का रहने वाला है।
0 Response to "नेपाल विमान हादसा : 14 यात्रियों का शव बरामद, मृतकों में चार महाराष्ट्र के"
Post a Comment