DC एवम SP ने डिस्पैच सेंटर का किया गया निरीक्षण : आवश्यक सामग्री एवं वाहन के साथ किया गया डिस्पैच


Sahibganj News : त्रिस्तरीय आम पंचायत चुनाव 2022 के प्रथम चरण की मतदान प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन हेतु सभी आवश्य्क तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

DC एवम SP ने  डिस्पैच सेंटर का किया गया निरीक्षण : आवश्यक सामग्री एवं वाहन के साथ किया गया डिस्पैच


इस संबंध में डिस्पैच सेंटरों पर व्यवस्था को परखने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राम निवास यादव, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा एवं सामान्य प्रेक्षक डिस्पैच स्थल पहुंचे। जहां उपायुक्त ने डिस्पैच की प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने डिस्पैच में लगे कर्मियों से पूरी प्रक्रिया की जानकारी भी ली।

तय समय से पहले सुरक्षाकर्मी और मतदानकर्मी अपने बूथ तक पहुंच जाएं : पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि पोलिंग पार्टियों के संग सुरक्षाकर्मी डिस्पैच हो रहे हैं एवं सभी प्रक्रिया सुचारु रूप से चल रही है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास तय समय से पहले सुरक्षाकर्मी और मतदानकर्मी अपने बूथ तक पहुंच जाएं।

उपायुक्त ने मतदान कर्मियों को किया प्रेरित

इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राम निवास यादव ने सभी मतदान कर्मियों से उनका हालचाल जाना एवं उन्हें संबोधित करते हुए मतदान सामग्रियों का मिलान करने एवं अपने दल के सभी सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित करने को कहा है।

उन्होंने मतदान कर्मियों को प्रेरित करते हुए कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान से पूर्व, मतदान के दिन एवं मतदान के बाद पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्यों का निर्वहन करेंगे और जिले में मतदान की प्रक्रिया को आसान बनाते हुए सफलता से निर्वाचन संपन्न कराएंगे।

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि मतदान के दिन प्रत्येक दो - दो घंटे पर सभी को मतदान से संबंधित रिपोर्ट करना है। उपायुक्त ने कहा कि उपलब्ध कराए गए अपने मतदान दल के साथ ही वहां से निकलना सुनिश्चित करेंगे और जल्द से जल्द अपने बूथ पर पहुंचकर रिपोर्ट करेंगे।

उन्होंने मतदान कर्मियों से कहा कि निर्वाचन की पूरी जिम्मेदारी एवं सफलता आपके हाथों में है, इसलिए अपने कर्तव्य एवं दायित्वों का निर्वहन करें अपने दल एवं पुलिस फोर्स के साथ समन्वय स्थापित करते रहें और अपने वरीय पदाधिकारियों के साथ जुड़े रहें।

उन्होंने कहा कि अपने स्थिति एवं व्यवस्थाओं का रिपोर्ट करते हुए सूचना उपलब्ध कराते रहें ताकि किसी भी स्थिति को समय रहते काबू किया जा सके। उपायुक्त ने मतदान कर्मियों से कहा कि अपने - अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बीएलओ से समन्वय स्थापित करने एवं कलस्टर की जानकारी लें की कहां रुकना है,

एवं व्यवस्थाओं को देख लें। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण वातावरण में निष्पक्ष निर्वाचन ही जिला प्रशासन का उद्देश्य है। आपको सफलता से निर्वाचन कराने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं। मौके पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता विनय मिश्र एवं जिला एवं सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी उमेश कुमार एवं निर्वाचन ड्यूटी पर लगाए गए अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "DC एवम SP ने डिस्पैच सेंटर का किया गया निरीक्षण : आवश्यक सामग्री एवं वाहन के साथ किया गया डिस्पैच"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel